नगर आयुक्त ने छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए दिए आवश्यक निर्देश

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

मंगलवार को नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा भाप्रसे ने पितामहेश्वर, मल्लाह टोली एवं ब्राह्मणी छठ घाट का स्थल निरीक्षण किया गया। पितामहेश्वर में कुंड निर्माण का कार्य चल रहा था। पितामहेश्वर घाट के निरीक्षण के क्रम में पितामहेश्वर तालाब को अच्छे से सफाई कराने एवं फिटकिरी डालकर पानी के सफाई कराने का निर्देश दिया गया। तालाब में लगे अरेटर को भी लगातार चलवाने का निर्देश दिया गया। पितामहेश्वर घाट के ओर जाने वाले तीन स्थानों पर पहुंच पथ का समतलीकरण कराने हेतु कनीय अभियंता सुबोध कुमार सिंह को निर्देश दिया। कुंड का निर्माण एवं अच्छे से सफाई कराने का निर्देश दिया गया। मल्लाह टोली घाट के निरीक्षण के क्रम में धर्मेंद्र कुमार कनीय अभियंता को पहुंच पथ में पाए गए गड्ढे को अविलंब समतलीकरण कराने तथा पार पथ का अविलंब निर्माण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने आवश्यक कुंड निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। यहां पर उपस्थित रहे वार्ड निरीक्षक एवं जमादार को दो दिनों में घाट की अच्छी एवं सम्पूर्ण सफाई करा लेने का निर्देश दिया गया। पुनः निरीक्षण में गंदगी पाए जाने पर जमादार के विरुद्ध कारवाई किया जाएगा। ब्राह्मणी घाट के निरीक्षण के क्रम में धर्मेंद्र कुमार कनीय अभियंता को नाली का निर्माण कल तक समाप्त कर लेने का निर्देश दिया गया। पार पथ को और चौड़ा करने का निर्देश दिया गया,ल। आवश्यक कुंड का निर्माण कराने एवं और अच्छे से सफाई कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद संजय सिन्हा, कनीय अभियंता एवं सफाई के वार्ड निरीक्षक एवं जमादार मौजूद थे।
शिवनाथ ठाकुर उप नगर आयुक्त द्वारा केंदुई घाट, पॉलीटेक्निक घाट, झारखंडे घाट, सीताकुंड आदि का निरीक्षण किया गया एवं निर्देश दिया गया। नगर प्रबंधक द्वारा धोबिया घाट, बिंदेश्वरी घाट, महादेव घाट एवं सीढ़िया घाट का स्थल निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित रहकर कार्य कराया गया एवं आवश्यक निर्देश दिया गया।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment