वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गया जिले में शराब और इसके माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक ऑटो रिक्शा के तहखाने में छिपा कर लाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी गई है। सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि निरीक्षक उत्पाद जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए बोधगया थाना क्षेत्र के अलावपुर गाँव के निकट एक ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चालक जिस सीट पर बैठकर वाहन चला रहा था, उसी सीट के नीचे और यात्रियों के बैठने वाले सीट के नीचे बनाए गए तहखाने में से 246 बोतल विदेशी शराब पकड़ी गई है। चालक मूल रूप से नालंदा जिले के कल्याणपुर का रहने वाला सोनू प्रसाद है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम लीडर निरीक्षक जनार्दन प्रसाद ने जब ऑटो रिक्शा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 21 जी/ 5094 है कि जांच के लिए रोका तो चालक पहले वाहन को छोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। शराब की बरामद खेप किसके पास पहुंचना था और किसके इशारे पर शराब को मंगवाया जा रहा था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया बंधुआ-कारियादपुर सड़क मार्ग पर कल्याणपुर के पास से शराब ला रहे चालक को गिरफ्तार किया गया है।