गया में चट्टानों के बीच नक्सलियों ने प्लांट कर रखा था विस्फोटक सामग्री, सुरक्षा बलों ने पांच केन बम, डेटोनेटर व वायर बरामद

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

डेस्क न्यूज़

चट्टानों के बीच रखा विस्फोटक सामग्री

गया जिले के इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र के पननवा टांड और बाघ मंडा जंगलों के चट्टानों के नीचे छिपा कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को सुरक्षा बलों ने बरामद किया है। घटना के संबंध में बताया गया कि 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एच. के. गुप्ता के निर्देश पर ‘डी’ कंपनी सलैया, ‘सी’ कंपनी डुमरिया एवं भदवर थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं ब्लास्ट मैटेरियल को जब्त किया है। विगत कई दिनों से विभाग को सूचना प्राप्त हो रही थी कि पननवा टांड एवं बाघ मंडा जंगली क्षेत्र में नक्सली दस्ता सक्रिय हैं एवं कोई बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी सूचना पर कमांडेंट एचके गुप्ता के निर्देश पर दोनों कम्पनी के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर सघन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान जंगल के पगडंडी पर एक इलेक्ट्रिक वायर पर सुरक्षा बलों की नजर पड़ी। जिसे बम निरोधक दस्ता के टीम ने जांच की तो एक केन बम रास्ते में दबाया हुआ पाया गया। जिसके बाद इलाके को घेराबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान में उपरोक्त विस्फोटक सामग्री के अलावा यहां से 150 मीटर दूर पहाड़ के चट्टान के नीचे चार और अन्य केन बम एवं विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया। जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पांच केन बम जिसका वजन लगभग 30 किलोग्राम, इलेक्ट्रिक वायर 42, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर को जब्त किया गया। सभी विस्फोटक को बम निरोधक दस्ता एसएसबी गया के द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर नष्ट कर दिया गया। इधर, इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि भदवर थाना पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त अभियान चलाकर पननवा टांड और बाघ मंडा के जंगल से शक्तिशाली केन बम के साथ ही साथ विस्फोटक बरामद किया है। जिसे बम निरोधक दस्ता की टीम के द्वारा जंगल में ही बम को निष्क्रिय कर दिया गया है. सर्च अभियान जारी है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment