जीबीएम कॉलेज में सेमेस्टर वन की छात्राओं के लिए एनसीसी नामांकन परीक्षा सम्पन्न

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

दीपक कुमार

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में सत्र 2024-26 में एनसीसी कैडटों के चयन के लिए कॉलेज में बी.ए./बी.एससी/बीकॉम कक्षाओं में सत्र 2024-28 के लिए नवनामांकित सेमेस्टर वन की छात्राओं के लिए नामांकन परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा का संचालन एनसीसी 6 बिहार बटालियन इकाई, गया से आये एनसीसी अधिकारी सूबेदार राकेश प्रसाद एवं सीएचएम भोला सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेव बाउरी एवं कॉलेज की एनसीसी केयर टेकर अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं कैडेट मुस्कान कुमारी की देखरेख में हुआ। सत्र 2024-26 की सीनियर विंग की कैडटों की भर्ती हेतु आयोजित यह नामांकन परीक्षा “रिटेन टेस्ट” तथा फिजिकल टेस्ट” के साथ दो चरणों में आयोजित की गयी।

एनसीसी सीटीओ डॉ रश्मि ने बतलाया कि कॉलेज में अध्ययनरत सत्र 2023-27 की बी.ए./बी.एससी/बीकॉम कक्षा की सेमेस्टर टू की छात्राओं के लिए एनसीसी में नामांकन हेतु परीक्षा 16 जुलाई, 2024 को पहले ही आयोजित की जा चुकी है। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में सत्र 2024-26 के लिए एनसीसी के सीनियर विंग में नामांकन हेतु कुल 53 रिक्तियाँ हैं। कैडटों का नामांकन चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों तथा फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जायेगा। नामांकन परीक्षा में शामिल छात्रा ब्यूटी कुमारी, साक्षी कुमारी, मानसी कुमारी, प्रीति कुमारी, सोनाली कुमारी, पूजा कुमारी पंडित, राखी कुमारी, रीतिका भारती, सुषमा कुमारी, माहिरा सिद्दीकी, मनीषा कुमारी, रानी कुमारी, पूजा कुमारी, अराधना रानी, अनुषा कुमारी, मुस्कान, शीतल रानी, शबनम कुमारी, ललिता कुमारी, सान्या कुमारी, स्वेच्छा रानी, अमीषा सिंह, अंजली कुमारी, सलोनी कुमारी आदि को प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ बाउरी एवं एनसीसी सीटीओ डॉ. रश्मि ने एनसीसी में उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment