✍️देवब्रत मंडल
ये साइबर ठगी या फिर फ़्रॉड या साइबर क्राइम का मामला है? या फिर बैंककर्मियों की सोची समझी साजिश के तहत गबन का मामला है? यह कहना मुश्किल है लेकिन खाताधारी एक ग्राहक का आरोप है कि उसके खाते से लाखों रुपए निकल गए हैं। यह मामला अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया से जुड़ा हुआ है। खाताधारी ने पीएनबी बैंक के कर्मचारियों के मिलीभगत से अकाउंट से पैसे निकालने का ने आरोप लगाया है। वो एक दो लाख रुपए की बात नहीं बल्कि 28 लाख रुपए का मामला है। इस वक्त बोधगया में एक हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है। जिसमें एक खाताधारी के पीएनबी के बोधगया की शाखा के अकाउंट से 28 लाख रुपए एक दिन में निकल गया है। पैसे निकालने के लिए कस्टमर ना तो किसी को चेक दिया है और ना ही पैसे निकलने का कोई मैसेज ही उसके मोबाइल पर आया है।
पीड़ित ने साइबर थाना में दर्ज कराई शिकायत
इस संबंध में पीड़ित बैंक ग्राहक ने बुधवार को गया के साइबर थाने में एक आवेदन दिया है। इसके बाद पीड़ित गुरुवार को पीएनबी बोधगया शाखा में पहुंचा और बैंक के कर्मचारियों पर मिलिभगत का आरोप लगाते हुए रुपये निकाल लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित की बात सुनकर बैंक के प्रबंधक सहित सभी कर्मी हैरान हैं।
बैंक स्टेटमेंट निकाला तो बैलेंस शून्य बताया
साइबर ठगी का शिकार हुए बोधगया पच्छहट्टी के रहने वाले कौशल कुमार गुरुवार को बैंक की शाखा में पहुंचे। इस संबंध में बैंक के मैनेजर को अवगत करवाते हुए पैसे कैसे निकला इसकी जानकारी मांगी है। इस संबंध में कौशल ने बोधगया थाने में भी लिखित शिकायत की है। कौशल ने बताया कि 6 अगस्त की शाम जब पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गए तो उनका अकाउंट का बैलेंस शून्य बताया। यह देख उसके होश उड़ गए। यहां से सीधे कौशल बोधगया स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा पहुंचे। स्टेटमेंट निकाला तो उसे मालूम हुआ कि वे साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं। एकाउंट से पांच- पांच हजार रुपए करके एक दिन में 28 लाख 46 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिया गया है।
पीड़ित ग्राहक का मोबाइल(सिम) अचानक बंद हो गया था
पीड़ित कौशल ने बताया कि 4 अगस्त को उसका मोबाइल जो बैंक के खाता से लिंक था वो अचानक बंद हो गया। जब वे मोबाइल बनाने वाले मिस्त्री को दिखाने गए तो मालूम हुआ कि उसको नया सिम कार्ड लेना पड़ेगा। 5 अगस्त को नया सिम कार्ड मिला। उसने बताया कि 6 अगस्त को जब अपने एटीएम से रुपए निकालने गए तो अकाउंट शून्य बताया। इसके बाद हम तुरंत पंजाब नेशनल बैंक शाखा बोधगया पहुंचे और इसकी शिकायत की तो बैंक प्रबंधक ने साइबर थाना जाने की सलाह दी। पीड़ित ने बैंक की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि एटीएम या नेट बैंकिंग की एक लिमिट होती है लेकिन उसके एकाउंट से एक दिन में 28 लाख रुपए कैसे निकल गए? सभी रुपए 5 अगस्त को 5-5 हजार करके ट्रांसफर किया गया हैं। यह बैंक की व्यवस्था और कर्मियों के कार्यशैली पर सवाल खड़ी कर रही है।
शिकायत दर्ज, बैंक के द्वारा भी कराई जा रही जांच
बहीं बैंक के अधिकारियों के ओर से बताया जा रहा है कि हेड ऑफिस के स्तर पर व नोडल ऑफिस से ट्रांजेशन इसकी जांच कराई जा रही है। जिसका प्रोग्रेस बहुत ही जल्द दिख जाएगा।
बहरहाल कौशल इस ठगी के बाद बैंक के कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन यह मामला सायबर ठगी या फ़्रॉड का है या फिर कुछ और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
रजौली पीएनबी शाखा में भी कुछ दिन पहले हुई करोड़ रुपए की निकासी
बता दे कि कुछ दिन पहले बिहार के नवादा जिले के रजौली के पीएनबी शाखा से पीएनबी मेट लाइफ इन्सुरेंस की एक बड़ी राशि के गबन का मामला सामने आने पर तत्कालीन बैंक प्रबंधक समेत छह बैंककर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। जिसकी जांच में यह मामला सामने आया था कि बैंक के ही कर्मियों के मिलीभगत से एक करोड़ रुपये से अधिक की निकासी बैंककर्मियों ने मिलकर ही कर ली थी। एक अलग खाता उसी बैंक में खोलकर इन्सुरेंस की राशि का चेक क्लेरेन्स कर आपस में बांट लिए थे।