गया-सोननगर रेलमार्ग पर नवीन ट्रेन ठहराव: यात्रा हुई और भी सुगम

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

न्युज डेस्क: रेल यात्रियों की सुविधा और आवागमन को सुगम बनाने के लिए, पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल ने गया-सोननगर रेलखंड पर रफीगंज, जाखीम और फेसर स्टेशनों पर कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है। इस कदम से इन क्षेत्रों के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और यह व्यापार तथा पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गया-सोनननगर रेलखंड के रफीगंज, जाखीम एवं फेसर स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया जा रहा है।

इस नई सेवा के अंतर्गत, निम्नलिखित ट्रेनें उक्त स्टेशनों पर रुकेंगी:

  • कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 13151/13152):  गाड़ी सं. 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस दिनांक 09.03.2024 से जाखीम स्टेशन पर 21.53 बजे पहुंचकर 21.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं गाड़ी सं. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 10.03.2024 से जाखीम स्टेशन पर 05.05 बजे पहुंचकर 05.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
  • फेसर स्टेशन पर गाड़ी सं. 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस दिनांक 09.03.2024 से फेसर स्टेशन पर 22.01 बजे पहुंचकर 22.03 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । वहीं गाड़ी सं. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 10.03.2024 से फेसर स्टेशन पर 04.57 बजे पहुंचकर 04.59 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
  • हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 13009/13010): गाड़ी सं. 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस दिनांक 09.03.2024 से जाखीम स्टेशन पर 05.47 बजे पहुंचकर 05.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं गाड़ी सं. 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस दिनांक 09.03.2024 से जाखीम स्टेशन पर 19.34 बजे पहुंचकर 19.36 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
  • हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12307/12308):गाड़ी सं. 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 10.03.2024 से रफीगंज स्टेशन पर 06.58 बजे पहुंचकर 07.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं गाड़ी सं. 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस दिनांक 12.03.2024 से रफीगंज स्टेशन पर 20.28 बजे पहुंचकर 20.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

इन ठहरावों से यात्रियों को अधिक सुविधा होगी और इस क्षेत्र के लोगों के लिए यात्रा के विकल्प बढ़ेंगे। रेलवे ने इस नई पहल के लिए यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा की है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment