टिकारी संवाददाता: चैता पैक्स से अति पिछड़ा वर्ग में सदस्य पद पर नामांकन करने वाली महिला अभ्यर्थी पानो देवी का नामांकन पत्र बुधवार की देर रात्रि रद्द कर दिया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नीरज आनंद ने बताया कि अंचलाधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर पानो देवी का नामांकन अस्वीकृत किया गया है। पानो देवी द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र तैयार कर लिया गया था। मालूम हो कि चैता पैक्स के अभ्यर्थी उदय सिंह ने पानो देवी के जाति प्रमाण पत्र पर आपत्ति जताते हुए नामांकन पत्र रद्द करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
उदय सिंह द्वारा बताया गया था कि पानो देवी का मायका झारखंड राज्य में है व चैता पंचायत के वार्ड संख्या नौ से अनुसूचित कोटि में ग्राम कचहरी पंच पद से निर्वाचित है। इसके बावजूद पानो देवी द्वारा फर्जी तरीके से दस्तावेज देकर मायका छठवां पंचायत के खैरा भट्ट बिगहा में दर्शा दिया गया और राजस्व कर्मचारी के मिलीभगत से पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया। मामला तूल पकड़ने के बाद दर्ज शिकायत के आधार पर सीओ मयंक शेखर ने मामले की जांच करते हुए फर्जी दस्तावेज के आधार पर निर्गत जाति प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया। इस पूरे मामले में संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी शशि रंजन की भूमिका संदिग्ध और जांच करने लायक है।