टिकारी संवाददाता: पैक्स चुनाव को लेकर दाखिल किये गये नामांकन पत्र की संवीक्षा बुधवार को पूरी कर ली गई। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ नीरज आनंद ने बताया कि संवीक्षा के दौरान एक अध्यक्ष पद के लिए व दो सदस्य पद के लिए प्राप्त आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया। बेलहड़िया पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थी मनोज पासवान एवं नेपा पैक्स से अतिपिछड़ा वर्ग में सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाली मुनी बेबी का नामांकन पत्र पैक्स निर्वाचन में सह सदस्य होने के कारण एवं दिघौरा पैक्स से अतिपिछड़ा वर्ग में नामांकन करने वाले वर्मानंद राउत का नामांकन पत्र पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र होने के कारण अस्वीकृत किया गया। अभ्यर्थी शुक्रवार तक अभ्यर्थी नाम वापसी कर सकेंगे। नाम वापसी के उपरांत अंतिम रूप से अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
सदस्य पद के अभ्यर्थी का नामांकन रद्द करने की मांग
चैता पैक्स के अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी उदय सिंह ने पैक्स के सदस्य पद से नामांकन दाखिल करने वाली पानो देवी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। श्री सिंह द्वारा बीडीओ से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि पानो देवी मूल रूप से झारखंड की रहने वाली आदिवासी महिला है। पूर्व में ही चैता ग्राम पंचायत के क्षेत्र संख्या नौ से अनुसूचित जाति की कोटि में पंच के पद पर निर्वाचित है। इसके बावजूद पानो देवी द्वारा टिकारी अंचल से पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र बनवा नामांकन दाखिल किया गया है। पानो देवी द्वारा मायके का पता छठवां ग्राम पंचायत के खैरा भट्ट बिगहा बताया है जिसे उदय सिंह द्वारा फर्जी बताया गया है। श्री सिंह ने जांच कर नामांकन रद्द करने की मांग की है।