अब शहर के मंदिर के पास भी बेची जाने लगी है शराब, एक गिरफ्तार, शेरघाटी में ऑटो रिक्शा से शराब बरामद

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

शराब माफिया अब मंदिरों का सहारा लेकर भी शराब का अवैध कारोबार करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। वहीं चलंत दुकान भी शराब माफिया चला रहे हैं। ऐसे शराब माफियाओं के करतूत सुनकर और जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
वैसे तो शहर के कई हिस्सों में अवैध शराब की बिक्री और भंडारण के मामले सामने आते रहे हैं। ताजा और नायाब तरीका गया शहर के शाहमीर तकिया, गबड़ा पर मोहल्ले में पकड़ा गया है। यहां हनुमानजी की मंदिर के पास एक कार की डिक्की में शराब रखकर बेची जा रही थी। जिसकी भनक मद्य निषेध विभाग की टीम को जैसे ही लगी तो नाटकीय ढंग से इस अवैध शराब की बिक्री करने वाले एक गिरोह को पकड़ने के लिए योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर कार में छिपाकर रखी गई और उसे बेचते हुए शराब पकड़ में आ गई।

सहायक आयुक्त उत्पाद प्रिय रंजन ने बताया कि इस जगह पर एक कार में शराब रख कर बेचते हुए विश्वजीत रंजन नामक एक माफिया को गिरफ्तार किया गया है जो कि विष्णुपद थाना क्षेत्र के टिल्हा धर्मशाला मोहल्ले के रहने वाले मुरारी सिंह का पुत्र है। उन्होंने बताया जिस कार की डिक्की में शराब रखकर बेची जा रही थी वह मारुति स्विफ्ट कार है। जिसके डिक्की में तीन झोले में शराब रखकर गबड़ा पर हनुमान मंदिर के पास बेची जा रही थी। उन्होंने बताया कि कार और 40 लीटर शराब के साथ विश्वजीत रंजन को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी कर रही टीम का नेतृत्व निरीक्षक उत्पाद गणेश चंद्रा कर रहे थे। टीम में अवर निरीक्षक उत्पाद अंजली कुमारी, सहायक निरीक्षक रोमन कुमार के अलावा सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे।
वहीं दूसरी ओर शेरघाटी में विभाग की एक टीम ने एक सीएनजी ऑटो रिक्शा के सीट के नीचे छिपाकर रखी गई शराब की 560 बोतल जब्त किया है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment