बाराचट्टी से राहुल नयन की रिपोर्ट
गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत कहुदाग पंचायत के 45 वर्षीय अनिता देवी का आकस्मिक मौत बीते रात्रि हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने कबीर अंत्येष्टि योजन के तहत दाह संस्कार के लिए मुखिया से संपर्क किया लेकिन मुखिया के द्वारा बताया गया कि हमारे पास पैसा नही है हमलोग को प्रखंड से पैसा नही मिल पा रहा है , पहले भी लाखों रुपए लगा चुके हैं अभी हमारे पास पैसा नही है । जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सीधे घर से उठाकर प्रखंड मुख्यालय के गेट पर पहुंच गया और हंगामा किया। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि BPRO का कहना है की चंदा करके शव को जलाइए।
वहीं बीपीआरओ नरेश कुमार ने इस आरोप को निराधार बताया है। इधर मुखिया कमलेश कुमार का कहना है अबतक 2 से 3 लाख रुपया अपना लगा चुके हैं प्रखंड से इस योजना के तहत पैसा नही मिल रहा है अब हम सक्षम नही है। मुखिया ने बताया की इस संबंध में अधिकारियों को कई बार सूचित किया लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है। हालांकि संवाददाता राहुल नयन ने BPRO ने दूरभाष पर बात किया तो उन्होंने कहा की अभी पंचायत सचिव के माध्यम से पैसा दिलवाया जा रहा है। जिसके बाद शव को दाह संस्कार को शमशान घाट ले जाया गया। मौके पर मौजूद मृतक के पुत्र मंटू कुमार ने कहा की हम गरीब लोग है हमलोग के पास खाने के पैसे नहीं है कहां से दाह संस्कार करे।
Leave a Reply