गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा बाजार में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भीषण जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। बहनें, जो अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए समय पर घर से निकली थीं, इस जाम में फंसे रहने के कारण घंटों इंतजार करने को मजबूर हो गईं। रक्षाबंधन के दिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बाजार में जाम की स्थिति बनी रही, जिससे न केवल यात्री बल्कि दुकानदार और राहगीर भी परेशान हो गए। दुकानदारों ने बताया कि इस जाम के कारण उनके व्यापार पर भी बुरा असर पड़ा।
टेउसा बाजार समिति के मिडिया प्रभारी कुलदीप कुनार ने बताया कि अतरी थाने की पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की बजाय मोबाइल पर व्यस्त दिखी। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान मोबाइल चलाते दिख रहे है। उन्होंने कहा, “पुलिस का ध्यान ट्रैफिक नियंत्रण पर नहीं था, जिसके कारण जाम की स्थिति और बिगड़ गई।” हालांकि, दोपहर 2 बजे के बाद जाम में थोड़ी राहत मिली, लेकिन 3 बजे के बाद फिर से भीषण जाम की स्थिति होने के बाद अतरी थाना की पुलिस ने मोर्चा संभाला और ट्रैफिक को नियंत्रित करने के प्रयास में जुट गई।