देवब्रत मंडल
पूर्व मध्य रेल के डीडीयू जंक्शन से 160 किमी प्रति घंटा की गति से चली ट्रायल ट्रेन को गया जंक्शन पर पहुंचने में केवल 1:50 घंटा का समय लगा। चीते की तरह तेज गति से चल रही यह ट्रेन मानो बुलेट ट्रेन से कम नहीं। गया जंक्शन पर जब यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 02 पर आई तो यहां पहले से मौजूद धनबाद रेल मंडल प्रबंधक और गया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह तथा इनके साथ पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
10:46 में डीडीयू से खुली और 12:36 में पहुंच गई गया जंक्शन
जानकारी के अनुसार ट्रायल ट्रेन को डीडीयू से पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सुबह 10:30 में खुलना था लेकिन डीडीयू से यह ट्रेन 10:46 में खुली। जहां से खुलने के बाद हवा से बातें करते हुए चीते की तरह ट्रायल ट्रेन गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर दोपहर बाद करीब 12:36 में प्रवेश कर गई। डीडीयू से गया जंक्शन की दूरी 205 किमी है तो इस दूरी को तय करने में ट्रायल ट्रेन को केवल एक घंटा 50 मिनट का समय लगा।
रेल लाइन पर परिंदा भी नजर नहीं आया, आरपीएफ लोगों को कर रहे थे सचेत
डीडीयू-गया जंक्शन के बीच इस ट्रायल ट्रेन के लिए बनाए गए पाथ(रूट)पर परिंदा भी नजर नहीं आ रहे थे। रेलवे लाइन के किनारे रेलवे सुरक्षा बल की टीम पारखी नजर बनाए हुए थी। किसी को भी रेलवे लाइन को पार करने से मनाही करते हुए लाउड स्पीकर से बार बार सावधान कर थे। लोगों को रेलवे लाइन से दूरी बनाए रखने के लिए स्कोर्ट करते नजर आए।
गया जंक्शन के बाद मानपुर जंक्शन से सुरक्षित थ्रू निकल गई ट्रेन
गया जंक्शन पर जब ट्रायल ट्रेन पहुंची तो डीडीयू मंडल के डीआरएम इस ट्रेन से उतर गए। साथ में इनके अधीनस्थ पदाधिकारी भी। यहां से धनबाद मंडल के डीआरएम और उनकी टीम इस ट्रेन पर सवार हुए। कुछ देर के लिए गया जंक्शन पर रुकने के बाद ट्रेन प्रधानखुनता(धनबाद) के लिए खुली। चंद मिनटों में यह ट्रेन नार्थ आउटर केबिन(बागेश्वरी गुमटी) से होते हुए थ्रू मानपुर जंक्शन क्रॉस कर गई। यहां स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार एवं परिचालन विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेन को सुरक्षित पास कराया।
कुछ भी कहने से परहेज कर गए रेल महाप्रबंधक
ट्रायल ट्रेन से गया जंक्शन पर आए रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह से जब magadhlive के इस संवाददाता(संपादक) ने ट्रायल ट्रेन के उद्देश्यों और इसके बारे में कुछ सवाल किए तो कुछ भी कहने से परहेज कर गए।
बता दें कि पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक श्री सिंह और इनके साथ कई अधिकारी इस ट्रेन में डीडीयू से चलकर धनबाद मंडल के प्रधानखुनता तक विंडो ट्रेलिंग करते हुए जा रहे थे।
धनबाद मंडल के पायलट और गार्ड गया से लेकर गए ट्रेन
रेलवे सूत्रों ने बताया कि डीडीयू से गया जंक्शन तक इस ट्रायल ट्रेन को लेकर डीडीयू मंडल के पायलट और गार्ड लेकर आए थे और यहां से प्रधानखुनता तक धनबाद मंडल के क्रू और गार्ड लेकर गए। बताया गया कि इस ट्रेन के पायलट डब्ल्यू. हेरेंज और सहायक लोको पायलट एमएस अली थे और गार्ड ए. खान थे जो कि धनबाद मंडल के हैं।