प्रशासन ने आयोजन समिति से रात 12 बजे तक हर हाल में शोभायात्रा संपन्न करवा लेने का किया अनुरोध
देवब्रत मंडल
ज़िला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के अध्यक्षता में रामनवमी पर्व के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से गया ज़िले के रामनवमी आयोजक केंद्रीय कमिटी के सदस्यों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। डीएम ने मुख्य रूप से शोभायात्रा का समय, शोभायात्रा का प्रारूप, तैयारी, व्यवस्थाएं, प्रशासन से समन्वय इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
रामनवमी आयोजक केंद्रीय कमिटी के सदस्यों ने बताया कि गया शहरी क्षेत्र में छह आयोजक नगर में बाटा गया है जिनमे डेल्हा, पंतनगर, विष्णुपद, कोतवाली, बागेश्वरी एवं मानपुर है। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष रामनवमी पर्व के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से 108 शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें लगभग 50-60 हजार की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। शोभा यात्रा का जो मार्ग प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई है, उसी रास्ते से गुजरेगी। शोभा यात्रा समापन के पश्चात विष्णु पद मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को प्रसाद खाने की व्यवस्था रखी गई है। कुछ स्थानों यथा डेल्हा, अक्षयवट, नारायण चुआ, टिकारी रोड में सड़के खराब है, उसे ठीक करवाने का अनुरोध किया गया।
ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि ज़िले में रामनवमी पर्व हर वर्ष काफी धूम धाम हर्षोल्लास एवं शांति सौहार्द के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भी आप सभी गयावासी आपसी भाईचारा के साथ रामनवमी का पर्व मनाया प्रभु श्रीराम के जन्म उत्सव को हर्सोल्लास के साथ मनाएं। उनकी आदर्शो के बारे में लोगों को बताएं। कही भी कोई भी क्षेत्र में शांति सौहार्द नही खराब हो, इसपर आप सभी नजर रखे। शोभा यात्रा के गुजरने वाले मार्ग में सफाई की भी पूरी व्यवस्था रखी जाएगी साथ ही शोभा यात्रा के रास्ता में अतिरिक्त रोशनी की भी व्यवस्था रखी जाएगी। नगर निगम द्वारा जगह-जगह पर पानी टैंकर की भी व्यवस्था रखी जाएगी। रात्रि 12:00 तक हर हाल में शोभा यात्रा को संपन्न करवाये। संवेदनशील क्षेत्रों के रास्तों में पर्याप्त वीडियोग्राफी की व्यवस्था, सीसीटीवी एवं ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था रखी जायेगी।
उन्होंने कहा कि डीजे का कोई परिभाषा नहीं है। लाऊड स्पीकर अधिनियम के अंतर्गत जो निर्धारित डेसिबल है, उससे ऊपर ध्वनि विस्तारक नहीं हो, इसका जरूर ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय का भी ध्वनि प्रदूषण संबंधित गाइडलाइंस है, उसी आलोक में अनुपालन करवाने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है। उन्होंने सभी आयोजक समिति को कहा कि अपने शोभा यात्रा में पर्याप्त वॉलिंटियर उपलब्ध रखें सभी वालंटियर निश्चित तौर पर आई कार्ड पहनकर ही रहेंगे साथ ही सभी शोभायात्रा का लाइसेंस होना अत्यंत अनिवार्य है लाइसेंस में दिए गए शर्तों को पूरी तरह अनुपालन कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के आयोजन को उपलब्ध कराए जाने वाले लाइसेंस में अंकित शोभायात्रा का समय एवं किस समय से प्रारंभ होकर किस समय में समापन होगा उसी निर्धारित समय अवधि में शोभायात्रा को संपन्न करवाये। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को सेफ्टी के ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा के दौरान बिजली काटी जाती है ताकि श्रद्धालुओं को कहीं कोई दिक्कत नहीं हो सके उसे दौरान ट्रॉली पर अलग-अलग स्थान में लाइट की व्यवस्था रखी जाती है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द के साथ रामनवमी पर्व को मनाएं। शोभायात्रा के लिए जो भी लाइसेंस ले रहे हैं, उसका शत प्रतिशत अनुपालन करें। जुलूस के शर्तों को पूरा पालन करें। लाइसेंस में अंकित किस स्थान से कितने बजे शोभायात्रा को गुजरना है, उसी निर्धारित समय पर कार्य करें।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अपर पुलिस अधीक्षक, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।