रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच
कोंच। आंती थाना की पुलिस ने खैरा निवासी एक ट्रैक्टर चालक को अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ले जाने व पुलिस को धक्का मारने के मामले में गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।
जानकारी देते हुए आंती थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कांड संख्या 29/23 में कोंच थाना के ग्राम खैरा निवासी रवि रंजन कुमार पिता प्रमोद यादव को अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को लेकर आंती थाना क्षेत्र के ग्राम अचूकी खटनही मार्ग से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त चालक को सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, बिना लाइसेंस के ट्रैक्टर को लापरवाही से चलाकर जान बूझकर धक्का पुलिस कर्मी को मारा गया है। जिसके प्राथमिकी अभियुक्त को दल बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया और कोविड 19 जांच के बाद जेल भेज दिया गया।
Leave a Reply