लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो युवकों को उड़ीसा पुलिस ने गया के अलीपुर थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

फेसबुक पेज पर लोन देने के नाम पर फर्जी विज्ञापन चलाकर लोगो को बनाता था ठगी का शिकार

गया: लंबे समय से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो युवकों को उड़ीसा पुलिस ने जिले के अलीपुर थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी अलीपुर थाना क्षेत्र के इटहरी गांव के रहने वाले हैं।
उड़ीसा पुलिस ने अलीपुर थाना पुलिस को बताया कि 49704 रुपए का ठगी करने वाला ठग इटोहरी गांव में रह रहा है। इस पर अलीपुर थाने की पुलिस ने बताए गए लोकेशन के आधार पर छापेमारी की और मनीष और सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन और वीडियो डालकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था।

उसने बताया कि फेसबुक पेज पर डाले गए वीडियो में सचिन और मनीष दोनों का मोबाइल नंबर था जो कि फर्जी सिम था। उस मोबाइल नंबर पर लोग फोन करते थे और फिर उन्हें झांसा में लेकर टीडीएस, प्रोसेसिंग, इंश्योरेंस, बैंक अकाउंट खुलवाने के नाम पर हजारों रुपए अपने अकाउंट में डलवा लेते थे। इसके बाद उस अकाउंट से पैसे निकालकर ग्राहक सेवा केंद्र की मदद से अपने घर के सदस्यों या पत्नी के खाते में डलवा देते थे। इसके बाद दोनों आधा आधा हिस्सा ले लेते थे। अलीपुर थाना थाना अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि उड़ीसा पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ ट्रांजिट रिमांड के तहत उड़ीसा ले गई है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment