यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: 18 ट्रेनें रद्द, नौ ट्रेनों के रूट बदलने व सात के खुलने वाले स्टेशन में बदलाव, चार में कोच कम

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 06 एवं 07 के उन्नयन एवं विकास कार्यों को लेकर 24 नवंबर से लगातार 45 दिनों तक गया जंक्शन से खुलने वाली और गया जंक्शन से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में व्यापक बदलाव किया जा रहा है। कुछ ट्रेनें चाकन्द स्टेशन से पटना के लिए चलेगी तो कुछ ट्रेन मानपुर जंक्शन से खुलेगी। कुछ ट्रेन के कोच में कमी कर दी जा रही है तो कई ट्रेनें सासाराम-आरा- पटना रेलखंड से होकर चला करेगी। देखा जाए तो 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी। चार ट्रेन में कोच की संख्या कम कर के चलाई जाएगी। सात ट्रेनों के परिचालन(ओरिजिनेशन) के लिए स्टेशन बदल दिए गए हैं।
24 नवंबर से 7 जनवरी 2025 तक इस बदली हुई व्यवस्था के तहत ट्रेनों का परिचालन किया जाना है।

कुछ दिनों पहले यह व्यवस्था 11 नवंबर से 25 दिसंबर तक के लिए किए जाने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन कतिपय कारणों से इसे मंजूरी नहीं मिली थी लेकिन 19 नवंबर को नए सिरे से इस कार्य के लिए मंजूरी मिल गई है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 06 एवं 07 के विकास एवं उन्नयन कार्यों के कारण 24.11.2024 से 07.01.2025 तक 45 दिनों के ब्लॉक की अनुमति प्रदान कर दी गई है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment