देवब्रत मंडल
गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 06 एवं 07 के उन्नयन एवं विकास कार्यों को लेकर 24 नवंबर से लगातार 45 दिनों तक गया जंक्शन से खुलने वाली और गया जंक्शन से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में व्यापक बदलाव किया जा रहा है। कुछ ट्रेनें चाकन्द स्टेशन से पटना के लिए चलेगी तो कुछ ट्रेन मानपुर जंक्शन से खुलेगी। कुछ ट्रेन के कोच में कमी कर दी जा रही है तो कई ट्रेनें सासाराम-आरा- पटना रेलखंड से होकर चला करेगी। देखा जाए तो 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी। चार ट्रेन में कोच की संख्या कम कर के चलाई जाएगी। सात ट्रेनों के परिचालन(ओरिजिनेशन) के लिए स्टेशन बदल दिए गए हैं।
24 नवंबर से 7 जनवरी 2025 तक इस बदली हुई व्यवस्था के तहत ट्रेनों का परिचालन किया जाना है।
कुछ दिनों पहले यह व्यवस्था 11 नवंबर से 25 दिसंबर तक के लिए किए जाने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन कतिपय कारणों से इसे मंजूरी नहीं मिली थी लेकिन 19 नवंबर को नए सिरे से इस कार्य के लिए मंजूरी मिल गई है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 06 एवं 07 के विकास एवं उन्नयन कार्यों के कारण 24.11.2024 से 07.01.2025 तक 45 दिनों के ब्लॉक की अनुमति प्रदान कर दी गई है।