फतेहपुर थाने में शांति समिति की बैठक: दीपावली-छठ पर डीजे और जातिसूचक गानों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

फतेहपुर थाना परिसर में दीपावली और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधि-व्यवस्था को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस बैठक की अध्यक्षता फतेहपुर अंचलाधिकारी धनराज कुमार ने की, जबकि थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बैठक का संचालन किया।

बैठक में थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान नियमों का पालन अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस के मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं होगी और डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अश्लील गानों और जातिसूचक शब्दों वाले गीतों को बजाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, मूर्ति विसर्जन के लिए 1 नवंबर की अंतिम तिथि तय की गई है, जिसे हर हाल में मानना होगा।


अंचलाधिकारी धनराज कुमार ने छठ घाटों के निरीक्षण का विवरण देते हुए कहा कि सुरक्षा के मद्देनज़र कुछ घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, पहाड़पुर छठ घाट को खतरनाक स्थिति के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में थाना क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर आयोजित होने वाली कार्यक्रमों की जानकारी दिया। इस मौके पर जयपुर पंचायत मुखिया राजेंद्र यादव उर्फ राजू , धरहरा कलां पंचायत मुखिया अमरेंद्र कुमार राय, नगर प्रखंड फतेहपुर के मुख्य पार्षद रवि कुमार साव , पूर्व जिला पार्षद नागेंद्र यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment