देवब्रत मंडल
गया जिले के बेलागंज प्रखंड के भलुआ-1 पंचायत में ग्राम उज्जे से पथरा तक बन रहे सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने पर ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। लंबे समय बाद बन रहे उज्जे–पथरा सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण प्राक्कलन के अनुसार नहीं है।भाकपा माले नेता मो. शेरजहां ने बताया कि घटिया सड़क निर्माण पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए विरोध कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रात में मोबाइल की रौशनी में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।
सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं है ऐसे में डीएम से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। भाकपा माले नेता मो. शेरजहां ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का कालीकरण प्राक्कलन के अनुसार नहीं है। मिट्टी पर कालीकरण किया जा रहा है। सड़क निर्माण के नाम पर सरकार राशि की लूट खसोट की जा रही है। उज्जे पहुंचे भाकपा माले नेता मो. शेरजहां ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरीय पदाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है।