डूमरिया बालिका कन्या उच्च बिद्यालय  के समीप से झारखंड के तीन अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया

गया पुलिस द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 1904/ 2023 को डुमरिया थाना को दिवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली की ग्राम डुमरिया स्थित बालिका कन्या उच्च विद्यालय के पास सड़क के किनारे उजला रंग के स्कॉर्पियो वाहन खड़ी है। जिसमें 5 से 7 संदिग्ध युवक लग रहे है। डुमरिया थाना द्वारा प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए ग्राम डुमरिया बालिका कन्या उच्च विद्यालय के पास पहुंचे तो देखा कि एक स्कॉर्पियो लगा हैं। जिसकी गाड़ी संख्या CG11BC- 9700 हैं। पुलिस को देख स्कॉर्पियो वाहन में बैठे सभी युवक हैरान होने लगा तभी पुलिस बल के सहयोग से उक्त वाहन की चाबी लेकर चालक से वाहन संबंधित कागज मांग किया गया तो कोई वैध कागज प्रस्तुत नहीं किया। वाहन को पुलिस अपने कब्जे में लेकर जब उसकी विधिवत तलाशी ली गई , तो वाहन के ड्राइवर के सीट के बगल वाला सीट के सामने डिक्की से एक अवैध देसी पिस्टल बरामद किया गया।

गिरफ्तार अपराधी

इनके द्वारा इसकी वैधता से संबंधित कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं किया गया। पूछताछ में पकड़ाए सभी व्यक्ति ने अपना नाम (1) विकास कुमार चौधरी पिता स्वर्गीय राजकुमार चौधरी ग्राम नासो, थाना छतरपुर, जिला पलामू (2) रोशन कुमार, पिता राजेश कुमार गुप्ता, ग्राम कवीशा, थाना डुमरिया, जिला गया (3) सनोज कुमार, पिता स्वर्गीय प्रसाद भुईया ,ग्राम सुंदरी, थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड बताया गया। इनके विरोध इस संबंध में डुमरिया थाना कांड संख्या 33 /23 के तहत धारा 25(1 बी)ए /26/35 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment