गया में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन ,मौके से कई हथियार के साथ फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

गया पुलिस ने शनिवार को गुरारू थाना क्षेत्र में संचालित एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि शनिवार को गया पुलिस द्वारा गुरारू थाना क्षेत्र के टेहटा ओपी(जहानाबाद) थाना कांड संख्या-120/ 23 के अप्राथमिक अभियुक्त अर्जुन मिस्त्री पिता- स्व0 बिगन मिस्त्री, सा0-मथुरापुर, थाना-गुरारू, जिला गया के घर छापामारी के द्वौरान भारी मात्रा में अवैध अग्नेयास्त्र बनाने का उपकरण एवं निर्मित /अर्धनिर्मित असलाहा बरामद किया गया है। पुलिस मौके से छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा ,एक नवनिर्मित देशी थनेट, एक खोखा,एक मिस फायर गोली, करीब एक दर्जन हथियार बनाने वाली औजार, दो डाई मशीन सहित अन्य सामग्री बरामद किया।

उन्होंने बताया कि इन समानों के संबंध में आरोपी से पुछ-ताछ को गई एवं कागजात का मांग किया लेकिन कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया तथा पुलिस के समक्ष आरोपी ने ग्राहक मिलने पर हथियार बनाकर बेचने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment