टिकारी संवाददाता: पंचानपुर थाना में पदस्थापित वर्क पुलिस अधिकारी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए डीएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही अपने शिकायत का आवेदन वरीय पुलिस अधिकारियों को भी भेजा है। पीड़ित पंचानपुर के लभरा ग्राम निवासी उपेंद्र प्रसाद ने अपने शिकायत में कहा है कि पंचानपुर थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारी अक्षय लाल पिछले 22 मार्च को उन्हें काल कर थाना में बुलाया और गाली गलौज करते हुए बिना किसी मुकदमें के हाजत में बन्द कर दिया। मामले की सूचना पर जब पुत्र निरंजन कुमार जानकारी लेने थाना पहुंचा तो उसे भी हाजत में बन्द कर दिया गया। इस कारण 23 मार्च को पुत्र निरंजन का आयोजित पीएचईडी में प्रवेश की परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गया। पुत्र परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाते हुए परीक्षा में जाने देने की गुहार लगाता रहा। लेकिन उन्होंने एक न सुनी।
पुलिस अधिकारी अक्षय लाल द्वारा एक स्टाम्प पेपर पर दवाब देकर हस्ताक्षर करवाने के बाद थाना से जाने की इजाजत दी। उपेंद्र ने उक्त आशय के अपने शिकायत पत्र को एसएसपी के साथ डीजीपी, आईजी, डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर एवं पंचानपुर एसएचओ को निबंधित डाक से भेजते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारी अक्षय लाल ने बताया कि उपेंद्र के ही पुत्र रंजन कुमार ने दुकान से बाहर करने व मारपीट करने का शिकायत थाना में की थी। जिसके आलोक में उपेंद्र को बुलाकर दोनो पक्ष के बीच आपसी समझौता कराया गया था। उसके द्वारा लगाया गया आरोप को बेबुनियाद है।