गया में बालू घाट पर हुई गोलीबारी और हत्या मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

गया। बुनियादगंज थाना क्षेत्र में फल्गु नदी बालू घाट के पास 16 अक्टूबर 2024 को हुई गोलीबारी में सुजय यादव की हत्या के मामले में गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की और दोनों अभियुक्तों को एक देशी कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

घटना का विवरण

पुलिस को सूचना मिली थी कि शादीपुर गांव के समीप फल्गु नदी के पास एक व्यक्ति को गोली मारी गई है, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। सूचना प्राप्त होते ही बुनियादगंज थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वादी के बयान के आधार पर बुनियादगंज थाना कांड संख्या 256/24 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस की कार्रवाई

वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज, बुनियादगंज और मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सहित तकनीकी शाखा गया के पुलिस अधिकारी और FSL की टीम को शामिल किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्वयं बुनियादगंज थाना पहुँचकर मामले की समीक्षा की और विशेष टीम को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी

तकनीकी अनुसंधान और आसूचना संकलन के बाद, पुलिस ने गौतम सिंह (पिता- अजित सिंह, निवासी- नगरयांमा, थाना खिजरसराय, जिला गया) को गिरफ्तार किया। इसके बाद, अभियुक्त की निशानदेही पर पटना के हाईकोर्ट गेट नंबर-04 के पास से दूसरे अभियुक्त पन्नु उर्फ सौरभ कुमार (पिता- स्वर्गीय नरेश सिंह, निवासी- शादीपुर, थाना बुनियादगंज) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पन्नु की निशानदेही पर पुलिस ने फल्गु नदी के किनारे झाड़ियों से एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया।

अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास

गौतम सिंह और पन्नु उर्फ सौरभ कुमार दोनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गौतम सिंह पर खिजरसराय थाना में कांड संख्या 149/22 के तहत मामला दर्ज है, जबकि पन्नु पर खिजरसराय और बुनियादगंज थानों में कई गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं, जिसमें आर्म्स एक्ट और एससी/एसटी एक्ट भी शामिल हैं। गया पुलिस अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का पूर्ण उद्भेदन कर लिया जाएगा।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment