Magadhlive की खबर पर प्रशांत किशोर ने लगाई मुहर, बेलागंज से प्रो. खिलाफत हुसैन होंगे प्रत्याशी, इमामगंज से डॉ. जितेंद्र

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जनसुराज ने गया जिले के दोनों विधानसभा चुनाव क्षेत्र से अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। जनसुराज के सर्वमान्य नेता प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को इसकी घोषणा कर magadhlive की खबर पर मुहर लगा दी है। इस उपचुनाव में बेलागंज विधानसभा चुनाव क्षेत्र से रिटायर्ड प्रोफेसर खिलाफत हुसैन प्रत्याशी होंगे।
इस उपचुनाव को लेकर जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी काफी सक्रिय है।

जन सुराज ने गया में बेलागंज और इमामगंज(सुरक्षित) सीट से प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। बेलागंज से प्रो. खिलाफत हुसैन और इमामगंज से डॉ. जितेंद्र पासवान के नाम का ऐलान कर दिया गया है। मालूम हो कि प्रोफेसर खिलाफत हुसैन गया के मिर्जा गालिब कॉलेज में 2002-2017 तक गणित के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। जबकि डॉ. जितेंद्र पासवान एक शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। बता दें कि श्री हुसैन गया जिले के चाकन्द के अमडाहा पंचायत के चतारघाट गांव के रहने वाले हैं।

गुरुवार को प्रत्याशी के नाम की घोषणा के वक्त हंगामा हुआ था तो अंतिम रूप से आधिकारिक तौर पर खिलाफत हुसैन के नाम की घोषणा नहीं हो सकी थी लेकिन magadhlive ने अंदर के तहखाने से रिपोर्ट बनाई थी कि बेलागंज से प्रो खिलाफत हुसैन प्रत्याशी होंगे।

कई मीडिया हाउस, जनसुराज और राजनीतिक दल से जुड़े लोगों के फोन magadhlive को आने लगे थे कि आखिर यह कैसे खबर हाथ लगी कि खिलाफत हुसैन ही बेलागंज से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं लेकिन शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा ने हमारी खबर पर मुहर लगाकर magadhlive के न्यूज़ की विश्वसनीयता को और मजबूत कर दिया है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment