फतेहपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव की तैयारियां पूरी, नामांकन की प्रक्रिया कल से

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

फतेहपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल रंजन ने बताया कि मतदाता सूची और मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित कर दी गई है। नामांकन प्रक्रिया 11 नवंबर से प्रारंभ होगी, जहां इच्छुक उम्मीदवार पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए एनआर रसीद कटवा सकते हैं। सामान्य वर्ग के लिए नामांकन शुल्क 1000 रुपये और महिला एवं आरक्षित वर्ग के लिए 500 रुपये रखा गया है। रसीद काटने का कार्य सोमवार से शुरू होगा और इसे 13 नवंबर तक कराया जा सकेगा।

पांच काउंटर पर होगा नामांकन पत्र जमा:

नामांकन के लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं, जिन पर अलग-अलग पंचायतों के उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे।

  • काउंटर 1: मतासो, नगर पंचायत फतेहपुर, मोरहे, मेयारी
  • काउंटर 2: नौडिहा सुल्तानपुर, नगवां, नीमी भारे
  • काउंटर 3: बारा, उत्तरी लोधवे, दक्षिणी लोधवे, कठौतिया केवाल
  • काउंटर 4: डुमरी चट्टी, जयपुर, नौड़ीहा झुरांग, धरहराकला
  • काउंटर 5: चरोखरी, पहाड़पुर, सलैया कला

प्रत्येक काउंटर पर बैरिकेडिंग और अन्य आवश्यक इंतजाम किए गए हैं ताकि नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

निर्वाचन की तिथियां:

संवीक्षा (स्क्रूटनी): 14 से 16 नवंबर 2024

नाम वापसी: 19 नवंबर 2024

मतदान: 26 नवंबर 2024

मतगणना: 27 नवंबर 2024

निर्वाचन प्रक्रिया का समापन: 29 नवंबर 2024

फतेहपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment