प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को बिहार के दौरे पर रहेंगे, जहाँ वह दरभंगा में 10:45 बजे लगभग 12,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण करेंगे। इस दौरे में स्वास्थ्य, सड़क, रेल और ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नई परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी, जो बिहार के विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगी।
दरभंगा में बनेगा अत्याधुनिक AIIMS, स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलेगी मजबूती
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रधानमंत्री दरभंगा में लगभग 1,260 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले AIIMS की नींव रखेंगे। इसमें सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल, आयुष ब्लॉक, मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, नाइट शेल्टर और आवासीय सुविधाएं शामिल होंगी। यह AIIMS संस्थान बिहार और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा।
कनेक्टिविटी को बढ़ावा: नए राजमार्ग और रेल परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री द्वारा लगभग 5,070 करोड़ रुपये की कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। NH-327E के चार लेन वाले गलगलिया-आररिया खंड का उद्घाटन किया जाएगा, जो पश्चिम बंगाल और बिहार को एक नए मार्ग से जोड़ेगा। इसके अलावा NH-322 और NH-31 पर दो रेल ओवर ब्रिज (RoB) तथा NH-110 पर बंदुगंज में एक बड़ा पुल का उद्घाटन भी होगा, जिससे बिहार में सड़क यातायात में सुधार आएगा।
प्रधानमंत्री आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनमें रामनगर से रोसेरा, बिहार-पश्चिम बंगाल बॉर्डर से मनीहारी खंड, हाजीपुर से बछवाड़ा मार्ग सहित कई परियोजनाएं शामिल हैं। NH-327E पर रनिगंज बाईपास, और NH-333A पर कटोरिया, लाखपुरा, बांका और पंजवारा बाईपास का शिलान्यास भी किया जाएगा।
रेलवे के क्षेत्र में बड़े सुधार, यातायात होगा आसान
प्रधानमंत्री 1,740 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण करेंगे। सोननगर बाईपास रेलवे लाइन के निर्माण का शिलान्यास होगा, जबकि जयनगर-लौकहा बाजार रेल खंड का गेज परिवर्तन तथा दरभंगा बाईपास रेलवे लाइन जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही, दरभंगा जंक्शन पर रेलवे ट्रैफिक को कम करने के लिए नई रेल लाइनें बनाई जाएंगी।
सस्ती दवाइयों की सुविधा: 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन
रेलवे यात्रियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन करेंगे, जहाँ यात्रियों को किफायती दवाइयाँ उपलब्ध होंगी। इससे जनरल मेडिसिन का प्रचार-प्रसार होगा और लोगों का चिकित्सा खर्च कम होगा।
ऊर्जा और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में नए कदम
प्रधानमंत्री 4,020 करोड़ रुपये की लागत से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी और शिवहर जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का शिलान्यास करेंगे, जिससे घरों और उद्योगों को स्वच्छ ऊर्जा की सुविधा मिलेगी। साथ ही, बरौनी रिफाइनरी में बिटुमेन निर्माण इकाई की स्थापना होगी, जिससे घरेलू बिटुमेन उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और आयात पर निर्भरता कम होगी।
प्रधानमंत्री का यह दौरा बिहार के विकास को गति प्रदान करेगा और प्रदेश की जनता के लिए नए अवसर लेकर आएगा।