गया जंक्शन सहित 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का प्रधानमंत्री करेंगे 6 अगस्त को शिलान्यास, गया जंक्शन पर लगभग ₹ 299 करोड़ किए जाएंगे खर्च

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के सात स्टेशनों गया, अनुग्रह नारायण रोड, सासाराम, भभुआ रोड, कुदरा, दुर्गावती तथा चंदौली मझवार स्टेशनों सहित देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। सभी स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अन्य गणमान्य सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों व आमजन की उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा इस शिलान्यास कार्यक्रम के क्रम में स्कूली बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

विदित हो कि रेल मंत्रालय द्वारा “अमृत भारत स्टेशन” योजना नाम से स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई नीति तैयार की गयी है। अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। इस योजना के तहत इन स्टेशनों पर भविष्य में यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण आदि संबंधी आवश्यक विकास कार्य किया जाएगा। डीडीयू मंडल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि इस योजना के तहत पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया जंक्शन पर लगभग 299 करोड़ रुपये की लागत से, अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से, सासाराम स्टेशन पर लगभग 21.32 करोड़ रुपये की लागत से, भभुआ रोड स्टेशन पर लगभग 24.22 करोड़ रुपये की लागत से कुदरा स्टेशन पर लगभग 18.76 करोड़ रुपये की लागत से, दुर्गावती स्टेशन पर लगभग 18.04 करोड़ रुपये की लागत से तथा चंदौली मझवार स्टेशन पर 21.70 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में भविष्योन्मुख रहते हुए रेल विकास सुनिश्चित रखने हेतु वर्तमान में लगभग 2871.17 करोड़ रुपये की विभिन्न रेल विकास परियोजनाएं चल रही हैं। इसी क्रम में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अनुग्रह नारायण रोड, सासाराम, भभुआ रोड, कुदरा, दुर्गावती तथा चंदौली मझवार स्टेशनों सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कुल 15 स्टेशनों का पुनर्विकास लगभग 209.5 करोड़ रुपए की लागत से किया जाना है।

गया जंक्शन के पुनर्विकास की योजनाओं की सूची व उद्देश्य

1 आधुनिक सुविधाओं से युक्त बुनियादी ढांचे वाला एक विश्व स्तरीय स्टेशन बनाना।
2. यात्री सुरक्षा, आराम और सुविधा को बढ़ाना।
3. आगमन के प्रभावी पृथक्करण के साथ एकतरफ़ा यात्री प्रवाह को सुविधाजनक बनाना
4. प्रस्थान के प्रभावी निष्पादन और प्रबंधन के लिए एक सतत वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र बनाना
5. शहर और उसके आस-पास बेहतर यातायात और पार्किंग योजना के लिए सर्वोत्तम प्रयास करना
6. मौजूदा भवन को चरणबद्ध तरीके से ध्वस्त करके नया ईस्ट साइड प्रस्थान भवन।
7. गया जंक्शन के पश्चिम की ओर नया प्रस्थान भवन।
8. 80 मीटर x 80 मीटर एयर कॉनकोर्स का निर्माण।
9. तीर्थस्थल केंद्र के साथ आगमन खंड पूर्व दिशा में तीर्थस्थल मंच को जोड़ता है। 5. पश्चिम की ओर आगमन ब्लॉक
10. हावड़ा छोर पर स्काईवॉक- 02 का निर्माण
11. पार्सल बिल्डिंग के पास आरएमएस बिल्डिंग।
12. स्टेशन के पूर्वी हिस्से में मल्टीलेवल बाइक पार्किंग प्रस्तावित की गई है।
13. आंतरिक सड़कों, परिसर की दीवार, पार्किंग क्षेत्र, बरसाती पानी की नालियों का विकास तथा सीवेज उपचार संयंत्र, जल भंडारण संरचनाएं आदि परियोजनाओं को क्रियान्वित करने की योजना है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment