आम आदमी पार्टी के समाधान यात्रा के तहत बेलागंज में कार्यक्रम का आयोजन

बेलागंज: रविवार को बेलागंज के एक निजी विवाह भवन के सभागार में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय के समाधान यात्रा के तहत एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवि वात्स्यायन ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जनसभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि हमारी पार्टी का लक्ष्य शहर में उपलब्ध सारी सुविधाएं गांव में भी उपलब्ध कराना चाहती है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, बिजली, सड़क, पानी अगर गांव तक पहुंच जाय तो गांव और शहर में कोई अंतर नही रह जायेगा। तब हीं गरीब, पिछड़े, अतिपिछड़े और दलित महादलितों का उत्थान संभव हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के सत्तर साल तक लोग बिहार की जनता को बेवकूफ बनाते आ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार के वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा एक उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं को छला है। सरकार बनाते हीं दस लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार और नौकरी देने का वादा गद्दी पर आसीन होते हीं बदल गया। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहा कि अतिपिछड़ा के कटेगरी में अन्य जाति को डालकर अतिपिछड़ा जाति के लोगों को भारी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि समस्याएं जाति और समाज देखकर नहीं आती। चाहे हम किसी जाति से हों समस्याओं का प्रभाव सभी जाति संप्रदाय के लोगों पर एक समान पड़ती है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अतिपिछड़ा समाज के लोगों को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने का आहवान किया। निदान यात्रा के सभा में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मो परवेज खां, राष्ट्रीय महासचिव शिवनाथ प्रसाद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर, रामकिशोर सिंह, जिलाध्यक्ष लालजी सिंह, जहानाबाद जिलाध्यक्ष राजकमल वर्मा, बेलागंज विधानसभा प्रभारी दिनेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र पासवान, लालन कुमार चंद्रवंशी, राजीव कुमार, दयानंद चंद्रवंशी, अशोक कुमार, संतोष कुमार, विपिन कुमार, ओमप्रकाश कुमार सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।