रेल पुलिस पटना ने मोबाइल चुराने वाले एक बड़े गैंग का किया पर्दाफ़ाश, जानें पूरी कहानी

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

रेल एसपी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना अमन चौधरी, सन्नी कुमार एवं श्रवण कुमार है। सलाम शेख कैरियर एवं चोरी का काम करता है। पूरा गैंग साहेबगंज (झारखंड) का है।
गैंग के द्वारा पटना के होटलो में रहकर रेलवे स्टेशन, मार्केट एवं भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाकर मोबाईल चोरी किया जाता है एवं एक जगह होटल में इकट्ठा कर रिसिवर सलाम शेख को बुलाकर दिया जाता है। इस गैंग के सरगना द्वारा विशेष रूप से छोट-छोटे बच्चो को ट्रेनिंग दी जाती है एवं चोरी करवाया जाता है। जिनको ये सभी अपने भाषा में ‘कारीगर’ बुलाते हैं। कारीगर के द्वारा मोबाईल को तुरंत ही नजदीक में खड़े (सहयोगी) को दे दिया जाता है। ताकि तलाशी अगर ली जाए तो ‘कारीगर’ पकड़ में ना आये। उन्होंने बताया कि इस कांड के अभियुक्त आलोक कुमार ही Helper का काम करता था। जो 10 से 15 मोबाईल इकट्ठा होने पर तुरंत उस मोबाईल को अपने बॉस को दे दिया जाता है।

रेल पुलिस पटना द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म से मोबाईल चोरो, चेन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, बेन कटर, बैग कटर, आदि अपराधियों को पकड़ने हेतु आपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। गुरुवार को फरक्का एक्सप्रेस में विशेष टीम के स्कोर्ट पार्टी के द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम सलाम शेख उम्र 23 वर्ष पे० मोजाहर शेख सा०-दक्षणी देवान टोला सुलतानगंज वार्ड नं0-01 थाना कलिया चौक, जिला – मालदा पं० बंगाल बताया। रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि तलाशी के कम में व्यक्ति के बदन पर खास किस्म का जैकेट पहना हुआ पाया गया। उस जैकेट के अन्दर कुल 34 स्कीन टच मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में इसके द्वारा बताया गया कि सभी चोरी का मोबाईल है इसे पं० बंगाल ले जा रहे हैं। तत्क्षण रेल पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के द्वारा पकड़ा गया सलाम शेख की निशानदेही पर राजेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा एवं वैज्ञानिक अनुसंधानकरते हुए पटना स्थित एक होटल से आठ और लोगो को पकड़ा गया। इस उन्होंने बताया कुल गिरफ्तार सात अभियुक्त एवं पकड़ाये दो विधि-विरुद्ध बालक(नाबालिग) के पास से कुल 55 टच स्कीन मोबाईल एवं एक की-पैड मोबाईल कुल 56 मोबाईल बरामद किया गया।

गिरोह का सरगना की कहानी, किस तरह कांडों को देता है अंजाम

पं० बंगाल ले जाकर पांच से दस हजार में बेच दिया जाता है

बॉस वर्तमान कांड में सरगना अमन चौधरी, सन्नी कुमार एवं श्रवण कुमार इस काम के लिए Helper आलोक कुमार को 15000 / रूपये मासिक वेतन के रूप में दिया जाता है। बॉस के पास 30 से 35 मोबाईल इकट्ठा हो जाने पर रिसिवर सलाम शेख को बुलाकर तीन से चार हजार रुपये में प्रति मोबाईल बेचा जाता है। रिसिवर द्वारा उक्त मोबाईलों को पं० बंगाल ले जाकर पांच से दस हजार में बेच दिया जाता है।

एक बड़े गैंग का हुआ खुलासा

एसपी ने बताया कि इस प्रकार मोबाईल चोरी करने वाले एक बड़े अन्तर्राज्जीय गिरोह का फर्दाफास हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तो में से एक अभियुक्त अमन चौधरी जिसका अपराधिक इतिहास भी रहा है जो रेल थाना पटना जं० कांड संख्या कांड संख्या-695/22 दिनांक- 11.12.22 के द्वारा जेल जा चुका है। शेष अन्य अभियुक्तो के अपराधिक इतिहास के संबंध में स्थानीय थाना से भी समन्वय स्थापित कर जानकारी प्राप्त की जा रही है एवं इनके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता

सलाम शेख उम्र 23 वर्ष पे० मोजाहर शेख सा० दक्षणी देवान टोला सुलतानगंज वार्ड नं0-01 थाना कलिया चौक, जिला- मालदा पं० बंगाल
आलोक कुमार उम्र 19 वर्ष पे० अशोक महतो सा०- नया टोला महाराजपुर थाना तालझारी जिला-साहेबगंज (झारखंड)
सन्नी कुमार उम्र 19 वर्ष पे० मोहन डोम सा० संरमारी बजार थाना-पिरपैती जिला-भागलपुर। अमन चौधरी उम्र 26 वर्ष पे०स्व० विस्वर चौधरी उर्फ सोनु चौधरी सा०-मिर्जा चौकी बाजार थाना मिर्जा चौकी, जिला-साहेबगंज (झारखंड)
श्रवण कुमार उम्र 19 वर्ष पे० स्व प्रभु प्रसाद साह महादेव बरज थाना मिर्जा चौकी जिला – साहेबगंज झारखंड
मनिष कुमार उम्र 29 वर्ष पे0 मुरारी प्रसाद गुप्ता सा०-मिर्जा चौकी थाना मिर्जा चौकी, जिला- साहेबगंज झारखंड
सुरज मंडल उम्र 19 वर्ष पे० गुलाब मंडल सा०- महादेव वरण थाना मिर्जा चौकी, जिला – साहेबगंज झारखंड के अलावा दो विधि-विरुद्ध बालक(नाबालिग)।

बरामद मोबाइल सेट के विवरण

कुल टच स्क्रीन मोबाईल 55 की-पैड मोबाईल एक (रेडमी / ओपो/सैमसंग/विवो/रियल मी/ वनप्लस/नोकिया) जिसका अनुमानित राशि लगभग 8,50,000) आठ लाख पचास रुपये एवं मोबाईल चोरी करने के बाद छिपाकर रखने वाला एक खास किस्म का जैकेट।

छापेमारी टीम में ये पदाधिकारी व जवान थे शामिल

सुशांत कुमार चंचल रेल पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, गोपाल मंडल रेल पुनि-सह-थानाध्यक्ष पटना जंक्शन पुअनि संतोष कुमार, रेल पीपी अध्यक्ष, राजेन्द्रनगर, सअनि गणेश पासवान रेल पीपी राजेन्द्रनगर, सअनि विश्वनाथ सिंह, रेल पीपी राजेन्द्रनगर, सअनि विनोद सिंह, रेल पीपी राजेन्द्रनगर, सअनि राकेश सिंह रेल थाना पटना जंक्शन, सिपाही 655 संतोष कुमार तकनीकी शाखा, हवलदार अरविन्द्र प्रसाद, रेल पीपी राजेन्द्रनगर, सिपाही बबलु कुमार रेल पीपी राजेन्द्रनगर, हवलदार 86 लाल बहादुर प्रसाद, सि/85 अरुण कुमार,356 मनीषा कुमारी, 274 खुशबू कुमारी शामिल थे।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment