रेल महाप्रबंधक ने डीडीयू मंडल के 15 स्टेशनों पर आईपी आधारित केंद्रीय पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम का किया शुभारंभ

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा बुधवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में डीडीयू मंडल के अंतर्गत 15 स्टेशनों पर आईपी आधारित सेंट्रलाइज्ड पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत स्टेशनों पर सुविधाओं के उन्नतिकरण के क्रम में डीडीयू मंडल के इन स्टेशनों पर इस आधुनिक अनाउंसमेंट सिस्टम की शुरुआत की गई है।

डीडीयू मंडल के डेहरी ऑन सोन, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ रोड, रफीगंज, गुरारू, हैदर नगर, जपला, कुदरा, मोहम्मदगंज, नबीनगर रोड, बिक्रमगंज, चंदौली मझवार, दुर्गावती, पीरो स्टेशनों पर आईपी आधारित इस केंद्रीय पब्लिक एड्रेस सिस्टम की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया इस सिस्टम की स्थापना हो जाने से इन स्टेशनों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम का एकीकरण हो गया है। इस आधुनिक सिस्टम का उद्देश्य केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से किसी भी रेलवे स्टेशन या रेलवे स्टेशनों के समूह में यात्रियों और कर्मचारियों के लिए स्वचालित और मैन्युअल ध्वनि घोषणा प्रसारित करना है।

देरी अधिसूचना, मार्ग परिवर्तन सहित यात्रियों से संबंधित सूचनाएं, खोया-पाया, सरकारी जागरूकता कार्यक्रम आदि के संबंध में बड़े पैमाने पर सूचनाएं प्रसारित की जा सकेंगी। किसी भी घोषणा का पूर्व निर्धारण किया जा सकेगा। इसके अलावा महाप्रबंधक श्री शर्मा द्वारा डीडीयू जंक्शन पर बन रहे नए आरआरआई सिस्टम की कार्य प्रगति का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता सहित संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment