इंटरसिटी एक्सप्रेस से शराब के साथ तस्कर को आरपीएफ की टास्क टीम ने किया गिरफ्तार

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

आरपीएफ की टास्क टीम ने धनबाद-सासाराम इंटरसीटी एक्सप्रेस से शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ़ पोस्ट गया के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि टनकुप्पा स्टेशन पर गाडी सं० 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के आगमन पर फरार अपराधी की खोजबीन हेतु सवार हुए। अलग अलग कोचों में टीम के सदस्य चढ़ गये। टीम सरकारी वाहन से फरार अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने टनकुप्पा गई थी। खोजबीन के क्रम में गाड़ी जब मानपुर स्टेशन पास कर रही थी तो सामान्य कोच स० EC/41052 में देखा गया कि एक व्यक्ति सीट के नीचे से भारी बोरा को उतारने हेतु खीच कर निकाल रहा है। जिससे शराब की गंध आ रही थी। शक होने पर पूछताछ करने पर उसने बताया कि इसमे देशी शराब है। तत्पश्चात उससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम छोटू कुमार पिता सूरज पासवान (काल्पनिक नाम) पता गाँधीनगर मानपुर थाना मुफसिल जिला गया बताया। पूछताछ के क्रम में गाड़ी गया रेलवे स्टेशन चली आई। गया स्टेशन पर उस व्यक्त्ति को तथा उसके कब्जे के दोनों बोरे को उतारा गया। दोनों बोरों से 64 लीटर देशी शराब को जप्त किया गया। उपनिरीक्षक जावेद एकबाल के लिखित शिकायत पत्र के साथ आरोपी और जब्त शराब जीआरपी थाना को सुपुर्द किया गया। जिसके आधार पर जीआरपी में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जप्त शराब की अनुमानित कीमत ₹3840/- आंकी गई है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment