देवब्रत मंडल
शराब तस्करी पर आरपीएफ द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों में एक अजीब सी बेचैनी हो रही है। रेलमार्ग द्वारा शराब की तस्करी कर गया जंक्शन पर उतरना महंगा पड़ रहा है। आरपीएफ की टीम गया जंक्शन पर आपराधिक गतिविधियों पर सतत निगरानी कर रही है। इसी का परिणाम है कि शराब तस्करों पर आफत सी आ गई है।
आरपीएफ पोस्ट,गया के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि रविवार को उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी सुजीत कुमार सिंह, आरक्षी देवेंद्र प्रसाद ,आरक्षी एके सक्सेना एवं जीआरपी की संयुक्त टीम नेप्लेटफार्म संख्या 01 पर RMS कार्यालय के पास से एक व्यक्ति को शराब के साथ पकड़ा है। जिसका नाम राहुल कुमार, उम्र-30 वर्ष पिता-शैलेन्द्र कुमार,पता-लोदीपुर, थाना-हुलासगंज, जिला-जहानाबाद बिहार है। जिसके पास रहे एक पिठ्ठु बैग एवं एक झोला की तलाशी ली गई तो 10 बोतल रॉयल ग्रीन व्हिस्की था। जिसे बरामद किया गया। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है। उन्होंने बताया इस मामले में एक एफआईआर रेल थाना में दर्ज कराई गई है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष उपस्थापित कराया गया।