गया (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र के साथ साथ औरंगाबाद, नवादा और जमुई संसदीय क्षेत्र के लिए शुक्रवार की सुबह सात बजे से मत डालने का काम शुरू हो चुका है। पहले दो घन्टे में 9.23% मत डाले जा चुके हैं। अधिकृत तौर पर मिली जानकारी के अनुसार सुबह के 9 बजे तक गया संसदीय क्षेत्र के नौ विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए मतदान केंद्रों पर करीब 9% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
बता दें कि गया जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के संयुक्त नेतृत्व में 19 अप्रैल को मतदान का कमान संभाले हुए हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान की पल पल की सूचनाएं संकलित की जा रही है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पहुंच रहे हैं। अब तक किसी भी मतदान केंद्र या बूथ से किसी तरह के गड़बड़ी की सूचना नहीं है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर रहे हैं। जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से शांतिपूर्ण मतदान को लेकर लगा है।