सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना: जपला-नबीनगर खंड को मिली ट्रेन परिचालन की मंजूरी

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

हाजीपुर, 1 अगस्त 2024: सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना के तहत 16 किलोमीटर लंबे जपला-नबीनगर विद्युतीकृत रेलखंड पर ट्रेन परिचालन की स्वीकृति मिल गई है। रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वी सर्किल, कोलकाता) श्री सुवोमोय मित्रा ने 31 जुलाई को इस खंड का निरीक्षण किया और सुरक्षा मानकों की जांच के बाद परिचालन की अनुमति दी।

निरीक्षण के दौरान मोटर ट्रॉली और स्पेशल ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल किया गया। पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

मुख्य जन संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 291 किलोमीटर लंबी सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना 2015-16 में 4,500 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत की गई थी। यह परियोजना बिहार और झारखंड के कई जिलों से गुजरती है और नवीनगर तथा टंडवा के सुपर थर्मल पावर प्लांटों को कोयले की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। साथ ही, यह सोननगर में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के लिए फीडर मार्ग का काम करेगी।

वर्तमान में, इस परियोजना के 145 किलोमीटर रेलखंड का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि शेष हिस्से पर काम जारी है। यह परियोजना चरणबद्ध तरीके से पूरी की जा रही है।

यह विकास भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और क्षमता विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान देगा।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment