डुमरिया +उच्च विद्यालय के प्रांगण मे मंगलवार को अग्नि शमन और आपदा संबंधित जानकारी बिस्तृत रूप से छात्र छात्राओं को सूचित दिया गया। मार्क ड्रील के माध्यम से आग लगने पर कैसे काबू पाए।अचानक गैस सिलेंडर के टंकी मे आग लग जाए तो कैसे आग को बुझाया जाए इसके लिए बिशेष जानकारी दिया गया।जब गैस सिलेंडर मे आग लग जाए तब जुट के बोड़े को भिंगा कर गैस सिलेंडर को ढक देना चाहिए। बिहार अग्नि समन सेवा इमामगंज थाना के कर्मचारी के द्वारा अग्नि समन एवं आपदा से संबंधित पप्मलेट भी वितरण किया गया जो दैनिक जीवन मे उपयोगी है।इस अवसर् पर अनिल कुमार दास प्रभारी प्रधानाध्यापक,शिक्षक् राकेश कुमार,नीरज कुमार ,फैयाज़ आलम,स्वाति सीरी,परिचारी राजमोहन पासवान, इकबाल अंसारी, बिलमिस बानो इत्यादि उपस्थित हुए।
by Deepak Kumar
Published On: July 20, 2023 2:36 pm