फतेहपुर संवाददाता: आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर फतेहपुर प्रखंड में चल रहे विशेष अभियान की प्रगति धीमी होने से प्रशासन चिंतित है। बुधवार को प्रखंड स्थित मनरेगा सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठा।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन शास्त्री ने बताया, “जिलाधिकारी के निर्देश पर 18 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हमने सभी PDS विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि वे रोज सुबह 7 बजे अपने VLE ऑपरेटर से संपर्क कर उनके लिए कुर्सी, टेबल और बिजली की व्यवस्था करें।”
उन्होंने आगे कहा, “यदि कोई ऑपरेटर नहीं आता है तो इसकी सूचना तत्काल दी जानी चाहिए। हम इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
CHC फतेहपुर प्रबंधक शक्ति कुमार ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “प्रखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति बेहद धीमी है। 31 जुलाई तक सभी राशनकार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड बनाना हमारा लक्ष्य है।”
पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने VLE ऑपरेटरों को चेतावनी देते हुए कहा, “यदि कोई VLE कार्य में लापरवाही बरतता है या आने से मना करता है, तो उसकी सूचना CSC मैनेजर और CHC प्रबंधक को तुरंत दें।”
बैठक में मौजूद PDS विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि अधिकांश VLE ऑपरेटर PDS दुकानों पर नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया बाधित हो रही है।
जिला प्रशासन ने आंगनवाड़ी सेविका, जीविका और आशा कर्मियों को भी इस अभियान में सहयोग के लिए तैनात किया है। अधिकारियों ने VLE ऑपरेटरों से अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेने और समयबद्ध तरीके से लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया है। इस बैठक में पीडीएस विक्रेता संघ प्रखंड अध्यक्ष सुभाष यादव , मंसूर आलम, शंकर शरण सिंह, मनीष कुमार सहित सैकड़ों पीडीएस विक्रेता उपस्थित रहे।