अजीत कुमार ,बेलागंज
लगभग चार करोड़ रूपए के लागत से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के सौजन्य से निर्मित पाई बिगहा ओपी भवन का शुक्रवार को जिले वरीय पुलिस अधीक्षक ने उद्घाटन किया। इस दौरान एसएसपी आशीष भारती ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के द्वारा निर्मित इस ओपी भवन में मॉडल थाना की सारी सुविधाएं दी गई है। जहां महिला – पुरुष कैदियों के लिए अलग अलग हाजत, शिकायत कर्ताओं के लिए प्रतीक्षालय, मीटिंग कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क सहित हर पर की सुविधाएं उपलब्ध है। वहीं एसएसपी ने भवन के उद्घाटन के उपरांत कार्यक्रम में आते आम लोग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात की। इस दौरान सभी लोगों ने ओपी में पदस्थापित अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के कार्य की सराहना की। उद्घाटन सत्र से पूर्व ओपी प्रभारी अजय कुमार द्वारा सपत्नीक पूजा पाठ किया गया। मौके पर उपस्थित आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ कर पुलिस कर्मियों का गृहप्रवेश कराया। वैदिक कर्मो के बाद एसएसपी ने फीता काट और नारियल फोड़कर नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया।
एसएसपी आशीष भारती ने पूरे भवन का बारीकी से घूम घूमकर जांच किया एवं मौके पर उपस्थित बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के एसडीओ संजय कुमार और जेई अभिषेक कुमार से भवन निर्माण में किए गए कार्यों की समीक्षा की। कार्यक्रम के दौरान मौके पर ग्रामीण एसपी रवीश कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था खुर्शीद आलम, चंदौती सर्किल इंस्पेक्टर मितेश कुमार, मेन थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, बेलागंज थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, चाकंद थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह, स्थानीय मुखिया एवं सरपंच सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी, गृह रक्षवाहिनी, ग्राम रक्षा दल के जवान और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।