बीएमपी जवान सोनू हत्याकांड को एसएसपी ने गंभीरता से लिया, एफएसएल की टीम कर रही जांच

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

रविवार को वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बीएमपी के जवान सोनू कुमार की हत्या से जुड़े हर पहलू पर नजरें बनाए हुए हैं। एसएसपी को जैसे ही सोनू को गोली लगने की जानकारी मिली। वे इसे गंभीरता से लेते हुए जांच करते हुए तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं। इन्हें सूचना प्राप्त हुई कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-03 बोधगया में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एक प्रशिक्षु सिपाही के द्वारा गोली चला देने से एक प्रशिक्षु सिपाही सोनू कुमार की मृत्यु हो गयी है। इस सूचना के पश्चात एसएसपी श्री भारती द्वारा तुरंत घटनास्थल पर थानाध्यक्ष, बोधगया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया एवं नगर पुलिस अधीक्षक, गया को पहुॅचकर मामला की जॉच करने हेतुु आदेशित किया। देर न करते हुए स्वयं वरीय पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुॅचकर घटना की जॉच एवं उपस्थित लोगो से पूछताछ की। घटनास्थल पर पहुंचने पर उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों तथा प्रशिक्षुओं द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षु सिपाही सोनू कुमार को ईलाज हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया था, जहां पर प्रशिक्षु सिपाही सोनू कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक प्रशिक्षु सिपाही सोनू कुमार का पोस्टमार्टम मगध मेडिकल अस्पताल में कराया गया है।

File photo

एसएसपी ने बताया है कि इस घटना में उपयोग किये गये हथियार को जप्त किया गया है तथा गोली चलाने वाले प्रशिक्षु सिपाही को भी हिरासत में ले लिया गया है। मामला की गंभीरता को देखते हुए मामले की जॉच करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया को निर्देशित किया गया है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को पहुॅचकर मामला की जॉच करने हेतु भी आदेशित किया गया है। इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। घटना के कारणों का पता किया जा रहा है। आरोपी एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि गया पुलिस मृतक को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है तथा उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है। इधर मृत जवान का पार्थिव देह छोटकी नवादा स्थित उसके आवास पर नहीं लाया जा सका है। घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई थी। पूर्व वार्ड पार्षद डॉ विनोद कुमार मंडल सहित मृत जवान के मोहल्ले वाले अस्पताल पहुंच गए थे। श्री मंडल ने घटना को दुःखद बताते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुःखित परिवार को आश्वासन दिया है कि हत्या की जांच पुलिस कर रही है। जल्द ही सबकुछ सामने आ जाने की उम्मीद है।

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment