देवब्रत मंडल
डीडीयू मंडल के अंतर्गत गया जंक्शन पर वाणिज्य विभाग में कार्यरत दो सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को एक भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर स्टेशन डायरेक्टर सहित ईस्ट सेंट्रल रेल कर्मचारी यूनियन के वरिष्ठ नेता, पर्यवेक्षक, और सहकर्मी मौजूद रहे।
रेलवे सामुदायिक भवन में आयोजित इस विदाई समारोह में सेवानिवृत्त सीआईटी (मुख्य निरीक्षक, टिकट) सनाउल्लाह खान को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। वहीं, दूसरी ओर सेवानिवृत्त आरक्षण पर्यवेक्षक मोईन खान को भी उनके सहकर्मियों द्वारा विदाई दी गई। मोईन खान ने 31 अगस्त 2024 को अपनी अंतिम सेवा दी, जबकि सीआईटी सनाउल्लाह खान पहले ही 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो चुके थे।
समारोह में गया जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर के.एन. सहाय, स्टेशन मैनेजर विनोद कुमार, स्टेशन अधीक्षक सह ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष एवं डीडीयू पीएनएम प्रभारी मिथलेश कुमार, और सीआईटी (प्रशासन) आर.आर. सिन्हा समेत कई अन्य रेलकर्मी शामिल थे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने सेवानिवृत्त रेलकर्मियों द्वारा रेलवे को दी गई सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि दोनों कर्मचारियों ने अपने कार्यकाल में आपसी समन्वय और समर्पण के साथ रेल यात्रियों की सेवा की और रेल हितों की रक्षा के लिए हमेशा याद किए जाते रहेंगे।
मोईन खान के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह में मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक शशिकांत, मनोज कुमार, रामजी सिंह, विनय कुमार सहित अन्य कार्यालय कर्मी भी उपस्थित रहे।