बेलागंज के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई। 19 नवंबर से 14223/14224 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव अब बेला स्टेशन पर होने लगा है। इस उपलब्धि पर स्थानीय निवासियों के बीच उत्साह और खुशी का माहौल है। यह ट्रेन अब रात के समय पटना या गया से बेलागंज आने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा बन गई है।
स्थानीय मांग पर मिली सफलता
पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट की ओर से वर्षों पहले इस ठहराव की मांग की गई थी। पूर्व सांसद विजय कुमार मांझी और वर्तमान सांसद व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के समक्ष स्थानीय लोगों ने बार-बार इस मांग को दोहराया। आखिरकार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल अधिकारियों के सहयोग से यह मांग पूरी हुई।
भव्य स्वागत और कृतज्ञता व्यक्त
बुधवार की रात बेला स्टेशन पर जब 14224 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस पहली बार रुकी, तो ट्रस्ट के अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने ट्रेन के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। मिठाई बांटकर इस ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाया गया। स्टेशन मास्टर और लोको पायलट को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग जारी
बेलागंज के निवासियों ने अब 18623/18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस और पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है। स्थानीय नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि इन ट्रेनों का ठहराव भी क्षेत्र के विकास में सहायक होगा।
नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जताया आभार
जदयू नेता मोहित त्रिपाठी और रेल अधिकारी प्रियरंजन की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवी अमरेंद्र प्रियदर्शी, रविंद्र कुमार, पंकज कुमार, अनिल माथुरी, भाजपा नेता महेश शर्मा समेत कई गणमान्य लोगों ने इस सफलता के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और नेताओं का आभार प्रकट किया। बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के ठहराव ने बेलागंज के लोगों को न केवल राहत दी है बल्कि उनके जुड़ाव को पटना और रांची जैसे प्रमुख शहरों से और सशक्त बना दिया है। यह निर्णय क्षेत्रीय विकास में मील का पत्थर साबित होगा।