नल-जल से लेकर राशनकार्ड तक: फतेहपुर प्रखंड में विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा, अनुमंडल पदाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

फतेहपुर (गया): बुधवार को फतेहपुर प्रखंड स्थित मनरेगा भवन में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गया सदर के अनुमंडल पदाधिकारी श्री किशलय श्रीवास्तव ने की। इस दौरान प्रखंड में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति और चुनौतियों पर गहन चर्चा हुई।

बैठक में नल-जल, गली-नाली, राशनकार्ड, सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा, सरकारी जमीन चिन्हीकरण और जमीनी विवादों जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं और मुद्दों पर विस्तार से समीक्षा की गई। श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

उन्होंने कहा, “सरकारी जमीन का चिन्हीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और इसकी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए।” उन्होंने बालू के अवैध खनन पर भी चिंता व्यक्त करते हुए इसकी सख्त निगरानी के निर्देश दिए।

जल आपूर्ति के मुद्दे पर ध्यान देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा, “बंद पड़े नल-जल कनेक्शनों को तत्काल ठीक किया जाए और अधूरी नल-जल योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।”

राशनकार्ड और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा, “राशनकार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच शीघ्रता से पूरी कर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जाए। साथ ही, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को समय पर पेंशन मिलना सुनिश्चित किया जाए।”

उन्होंने अधिकारियों को सावधान करते हुए कहा, “सभी आवेदनों की सूक्ष्मता से जांच की जाए। अपात्र श्रेणी के आवेदकों के आवेदनों को अस्वीकृत कर उचित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।”

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन शास्त्री, पीओ मनरेगा दीपू कुमार, थाना प्रतिनिधि ओम ओझा के साथ-साथ सभी पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी और विकास मित्र उपस्थित थे।

इस बैठक से उम्मीद की जा रही है कि प्रखंड में विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी और आम जनता को इनका लाभ अधिक प्रभावी ढंग से मिल सकेगा। स्थानीय प्रशासन ने इन निर्देशों के कड़ाई से पालन का आश्वासन दिया है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment