डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र के बरहा गांव में सुरक्षाबलों और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात नक्सली बुटाई दास को गिरफ्तार किया गया है। बुटाई दास, जो बरहा गांव का निवासी है, की पहचान उसके पिता स्वर्गीय रामध्यान दास के बेटे के रूप में हुई है।
मैगरा थाना के थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुटाई दास को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। यह संयुक्त छापेमारी सुरक्षाबलों और मैगरा थाने की पुलिस ने मिलकर की। बुटाई दास डुमरिया थाना कांड संख्या 37/13 के तहत 17 सीएएल का आरोपी है और कई वर्षों से फरार था।
उसके खिलाफ बम विस्फोट, हत्या, लूट और रंगदारी जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की इस संयुक्त कार्रवाई के बाद, उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है, और आगे की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया