टिकारी संवाददाता: शहर के बहेलिया बिगहा के छात्र रानू अवस्थी की हत्या के विरोध के साथ उसकी स्मृति में बुधवार को एक कैंडल मार्च निकाला गया। पुलिस अड्डा के समीप से शुरू हुआ कैंडल मार्च मेला रोड, दुर्गा स्थान होते हुए थाना तक पहुंचा जहां सभी लोगो ने एक साथ रानू को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे नगर परिषद के वार्ड चौदह के पार्षद सोनू दुबे ने कहा कि छात्र रानू की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंककर आत्महत्या का रंग दिया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है। दुबे ने प्रशासन से हत्याकांड की जांच कर दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। वंही सामाजिक कार्यकर्ता उत्तम पाठक ने कहा कि घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस हत्यारों का सुराग ढूंढने में नाकाम रही है।
रानू के भाई शिवांग अवस्थी ने कहा कि भाई की हत्या के बाद पूरा परिवार यह जानना चाहता है कि हत्या किस कारण से हुई और किसने किया। पुलिस प्रशासन की शिथिलता कई सवाल को जन्म देता है। शिवांग ने कहा कि शुक्रवार तक पुलिस कांड का उद्भेदन नही करती है तो अन्य सामाजिक संस्था के सहयोग से आंदोलन किया जाएगा। मालूम हो कि रानू अवस्थी की हत्या कर उसके शव को बेलागंज थानाक्षेत्र के शेखपुरा रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया था। कैंडल मार्च मे भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष पुष्पा चौरसिया, उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, हज्जु, सुभय सिंह, दीपक चौरसिया, राजेश गुप्ता, अभय मिश्रा, सौरभ शर्मा, अविनाश अवस्थी, अभय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे।