देवब्रत मंडल
शुक्रवार 04 अप्रैल 2025 को डीडीयू-गया रेलखंड पर 160 किमी/प्रति घन्टे की स्पीड से चलने वाली ट्रायल ट्रेन हवा से बातें करते हुए गया जंक्शन पर पहुंचेगी। यहां से फिर हवा से बातें करते हुए यह ट्रेन धनबाद की ओर निकल जायेगी। डीडीयू जंक्शन से गया की दूरी 205 किमी है। इस दूरी को तय करने में ट्रायल ट्रेन को केवल 1:55 घन्टे का ही समय लगेगा।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 160 किमी की स्पीड से चलाई जाने वाली ट्रायल ट्रेन डीडीयू जंक्शन से सुबह 10:30 में चलेगी। जो गया जंक्शन पर 12:25 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यहां से यह ट्रेन मानपुर जंक्शन पर 12:39 में पहुंचेगी और थ्रू चलते हुए धनबाद स्टेशन के लिए बढ़ती चली जायेगी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस ट्रायल ट्रेन को लेकर पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह एक विशेष ट्रेन द्वारा पटना जंक्शन से सुबह करीब 08 बजे डीडीयू(पटना-आरा रेलखंड) के लिए विंडो ट्रेलिंग करते हुए जाएंगे। जिनके साथ पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों की एक टीम भी रहेगी।
ट्रायल के दौरान आमजनों को रेल लाइन से दूरी बनाकर रहने की अपील की गई है। वहीं जंक्शन पर प्लेटफॉर्म बदलने वक्त एफओबी का प्रयोग करने की भी अपील की गई है।