बीते दिनों वायरल हुआ था ऑडियो
✍️देवब्रत मंडल
बीते दिनों गया में भाजपा के एक नेता एक मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा एक पत्रकार को उनके मोबाइल फोन पर गोली मारने की धमकी देने का ऑडियो तेजी से वायरल होने के बाद विष्णुपद थाना में पत्रकार ने आरोपी भाजपा नेता पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है लेकिन इसी बीच मुहर्रम के दौरान सेवा भाव से कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी को भाजपा के आरोपी नेता एक मंच से सम्मानित करने का काम किया। लेकिन जिस सुसंगत धाराओं के तहत कांड आंकित किया गया है, उसके अनुसार आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार करने के बजाय उनके हाथों सम्मानित हो रहे थे। इस संबंध में पीड़ित पत्रकार रमेश कुमार के द्वारा विष्णुपद थाने में भाजपा नेता के विरुद्ध मामला भी दर्ज कराने के बाद इसकी सूचना लिखित रूप से एसएसपी को भी दी गई। बावजूद इसके पुलिस धमकी देने वाले आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार नहीं कर उनके हाथों सम्मानित हो रहे हैं।
मामले में सुलह समझौता की हो रही कोशिश
यह मामला गया के भाजपा नेता सह मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा उर्फ मनीष पंकज और पत्रकार रमेश के बीच का है। इस कांड में आरोपी बनाए गए भाजपा नेता अब येन केन प्रकारेण सुलह समझौता कराने के लिए अपने स्तर से किसी न किसी को माध्यम बना रहे हैं। ये बात शुक्रवार को एक कार्यक्रम का कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
गिरफ्तारी के बजाय एसएचओ को कर रहे थे सम्मानित
पिछले दिनों मुहर्रम पर्व के मौके पर कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचयतिया अखाड़ा मुहल्ला में पानी एवं बिस्किट वितरण का एक स्टाल लगाया गया था। जहां कोतवाली थानाध्यक्ष को विष्णु चरण का प्रतीक चिन्ह देकर आरोपी भाजपा नेता पंकज मिश्रा के द्वारा सम्मानित भी किया गया। बावजूद गया पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी।
पटना में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल थे आरोपी भाजपा नेता
बताते चलें कि विष्णुपद थाना क्षेत्र के नई सड़क मुहल्ला निवासी पत्रकार रमेश कुमार को भाजपा नेता मनीष पंकज उर्फ मनीष मिश्रा के द्वारा फोन पर गोली मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पीड़ित पत्रकार रमेश कुमार के बयान पर विष्णुपद थाना में 385,387,504 ,506 के तहत कांड संख्या 188/24 दर्ज किया गया है। आरोपी भाजपा नेता मनीष मिश्रा को गिरफ्तार नहीं किया गया है। चर्चा है कि आरोपी नेता पटना में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री के साथ दिखाई दिए थे।
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने भी उठाया है यह मुद्दा
पिछले दिनों भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का एक शिष्टमंडल बिहार सरकार से मिलकर पत्रकारों के विरुद्ध हो रहे गलत मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच कर बिहार के पत्रकारों को कांड से अलग करते जिसे खत्म करने व पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था।
थानाध्यक्ष ने कहा छापेमारी जारी है, जल्द होगी गिरफ्तारी
विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार उनके घर एवं छिपे हुए ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी जहां कहीं भी है उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कांड के अनुसंधान कर्ता हंसराज मंडल हैं। जिनके द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।