रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा , डुमरिया
डुमरिया: गरीब जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से गया जिले के छकरबंधा पंचायत में पिछले कई वर्षों से गरीब परिवार की कन्याओं का विवाह कराने में हाथ बंटा रहे है इम्तेयाज अहमद। मुखिया इम्तेयाज अहमद ने ‘कन्यादान हमारा स्वाभिमान’ नाम से एक मुहिम चला रखे है. जिसके तहत गरीब लाचार असहाय मजदुर के बच्चियों की शादी आसानी से हो जा रही है।
पंचायत के मुखिया का मानना है कि क्षेत्र में ऐसे कई परिवार हैं जो अपनी बेटी की शादी करने में असमर्थ हैं. ऐसे परिवारों की सूचना पर उनके बारे में जानकारी कर उनकी बेटी की शादी में जरुरी सामान देकर शादी संपन्न करवाई जाती है। अब तक इस साल 50 से ज्यादा गरीब परिवार की बेटियो की शादी में मदद कर चुके हैं।
मुखिया इम्तेयाज अहमद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे परिवार जो आर्थिक तंगी से जूझने के चलते अपनी बेटियों की शादी करने में असमर्थ है. इनकी इस स्थिति को देख मदद करने का विचार आया और इसी के चलते कन्यादान हमारा स्वाभिमान नाम से हमने एक मुहिम शुरू की जिससे गरीब परिवार की बेटियों की शादी में मदद की शुरुआत की।
मुखिया इम्तेयाज अहमद बताते हैं कि ऐसे परिवारों की सूचना हमें स्थानीय लोगों के सहयोग से ही मिलती है और उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर उनकी बेटी की शादी संपन्न करवाई जाती है।
अब तक इस साल 50 से ज्यादा बेटियो की शादी में मदद कर चुके है। आसपास के ग्रामीणों के अनुसार इम्तेयाज अहमद मुखिया न बने थे तभी वो ग़रीब परिवार वालो को मदद करते हुए आएं हैं। अबतक मदद के रूप में कन्यादान की सामग्री, साड़ियां, चांदी की पाजेब बिछिया, नाक की बाली, बारातियों की दावत के लिए राशन , सब्जी , स्टील की गैस, पंखा, तोशक रजाई, प्रेस, स्टील की टंकी, बेडशीट, टॉवल, श्रृंगार का सामान, स्टील के बर्तन और नगद राशि भी दिया।