देवब्रत मंडल
गुरुवार को आरपीएफ एवं जीआरपी के बल सदस्य संयुक्त रूप से प्लेटफार्म पर अपराधी गतिविधियों निगरानी रख रहे थे। इसी क्रम में पिलग्रिम प्लेटफार्म की तरफ पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति एक बैग लेकर दौड़ते हुए हावड़ा छोर की तरफ भाग रहा है। जिस पर शक होने पर बल सदस्यों के सहयोग से घेर कर उसे पकड़ लिया गया। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मोनू कुमार (काल्पनिक) जिला गया बताया। उसके पास के बैग के बारे में पूछने पर वह घबरा गया। इतने में एक यात्री पीछे से शोर मचाते हुए आया और पकड़े व्यक्ति के पास के कब्जे के बैग को पहचानते हुए कहा कि यह बैग उसका है। यात्री ने बताया कि उसका बैग कुछ समय पहले प्लेटफार्म से चोरी हो गया है।
तत्पश्चात उपस्थित गवाहों के समक्ष पकड़े गए बैग की तलाशी ली गई जिसे यात्री ने उसमें रखे सामान को अपना होना पुष्टि किया। बैग के सत्यापन उपरांत उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार आरपीएफ द्वारा मौके की कार्रवाई करते हुए पकड़े गए व्यक्ति को यात्री के साथ जीआरपी थाना गया ले गए। जहां यात्री राजकुमार ठाकुर पिता जामुन ठाकुर पता नयाटोला हसनपुर, पोस्ट हसनपुर गुर्दा,थाना महनार बाजार, जिला वैशाली द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर जीआरपी थाना में कांड संख्या 191/2024 दिनांक 08.08.24 अंतर्गत धारा 305 एवं 317 (02) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया गया। उन्होंने बताया बरामद सामान का कुल मूल्य ₹10,000/ आंका गया है।