शब्दभेदी एक्स. से सफर कर रहे यूपी के एक चिकित्सक का मोबाइल गया जंक्शन पर हुआ गायब

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

चोरी के मोबाइल के साथ तीन युवक रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के रहनेवाले एक चिकित्सक का मोबाइल गया जंक्शन पर चोरी हो गया। जिसकी शिकायत पीड़ित रेलयात्री ने वाराणसी रेल थाना में की थी। पीड़ित यात्री के कथनानुसार उनका मोबाइल गया जंक्शन से शब्द भेदी एक्सप्रेस ट्रेन के खुलने से पहले ही चोरी हो गई। पीड़ित चिकित्सक के फर्द बयान पर गया रेल थाना में एक कांड आंकित कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। पीड़ित रेलयात्री डॉक्टर सुरेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय हुकुम सिंह वर्तमान निवासी बीरी बीरी थाना चंदवक जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी हैं। वर्तमान में मेन रोड मनीष क्लिनिक बरखेड़ा पठानी लाल बहादुर शास्त्री नगर मेल भोपाल मध्य प्रदेश में रहते हैं। जिन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत की है।

उसके अनुसार वे कोलकाता रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 22323 शब्द भेदी एक्सप्रेस के एक कोच के बर्थ संख्या 33 व 36 में यात्रा कर वाराणसी आ रहे थे। उन्होंने बताया कि जब मेरी ट्रेन गया स्टेशन पहुंची ती मैंने देखा कि मेरा मोबाइल जो चार्ज पर लगा था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। मैंने काफी तलाश किया लेकिन मेरा मोबाइल नहीं मिला। उन्होंने कहा कि ट्रेन छूट जाने की वजह से अपनी शिकायत गया में नहीं कर पाया। जब बाराणसी कैंट पहुंचा तो मैंने अपनी शिकायत जीआरपी थाना में दर्ज कराई। उन्होंने कहा है कि उनके साथ जो घटना हुई है वह चलती ट्रेन में गया स्टेशन पर हुई है। पीड़ित यात्री के लिखित तहरीर पर गया रेल थाना कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

इधर, गया जंक्शन पर बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर गया रेल थाना की पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। बताया गया कि अपराध नियंत्रण को लेकर स्टेशन परिसर में गश्ती के क्रम में गया रेल थाना की पुलिस ने शिव मंदिर के पास से तीन युवकों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों के पास से तीन मोबाइल भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार युवकों में दो गया शहर का रहने वाला है जबकि तीसरा दूसरे जिले का रहनेवाला है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment