टिकारी में विद्युत पोल से लटक रहे खुले तार ने ली मासूम की जान

टिकारी संवाददाता:टिकारी थाना क्षेत्र के फेनागी गांव में बुधवार को बिजली का करंट लगने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई।  10 वर्षीय शिव कुमार, जो अपने बचपन की मासूमियत में खेल रहा था, अचानक बिजली के खुले तार की चपेट में आ गया।   मृतक की पहचान छोटन केवट के पुत्र शिव कुमार के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि शिव अपने घर के आगे विधुत पोल से लटक रहा तार की चपेट में आ गया और स्पर्शाघात से घायल हो गया। आननफानन में स्थानीय लोगों की मदद से शिव को अनुमण्डल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

मौत की पुष्टि के बाद स्वजनों में कोहराम मचा गया। माता पिता के साथ परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने घटना के लिए विधुत अधिकारियों को दोषी बता रहे हैं। घटना की सूचना के बाद टिकारी थाना की पुलिस घटना स्थल जाकर मामले की जानकारी ली है।