उपचुनाव: गया में पूर्व डिप्टी मेयर और पूर्व पार्षद की साख दाव पर, जीत की राह आसान नहीं

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया नगर निगम के दो वार्ड में पार्षद पद के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। इसमें एक वार्ड 15 है जबकि दूसरा 26 नंबर वार्ड। इन दोनों वार्ड में 9 जून को मतदान होना है। मतों की गिनती 11 जून को होगी। केवल दो वार्ड की मतों की गिनती होनी है तो नतीजे भी अहले सुबह आ जाने की उम्मीद है। इन दोनों वार्ड में से एक वार्ड नं. 15 में जहां पूर्व पार्षद दीपक कुमार चंद्रवंशी की तो दूसरे वार्ड नं 26 में पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के साथ इस वार्ड के पार्षद पद से इस्तीफा दे चुके अबरार अहमद उर्फ भोला मियां की भी साख दाव पर लगी हुई है। क्योंकि दीपक कुमार चंद्रवंशी का कहना है कि हमने क्षेत्र में काफी कार्य किया है। इसी को आधार बनाकर वे इस बार उपचुनाव में उतरे हैं। इस बार यहां 8 प्रत्याशी हैं। वहीं वार्ड नं. 26 में चार प्रत्याशी हैं। जिसमें पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव के अलावा पूर्व वार्ड पार्षद अशद परवेज उर्फ कमांडर, आसिफ़ हसन और रियाज़ अहमद चुनाव मैदान में हैं। यहां सबसे दिलचस्प बात है कि वार्ड नं. 26 के पार्षद अबरार अहमद ने पूर्व डिप्टी मेयर के लिए अपनी सीट खाली कर दिया है। भोला मियां यहां से निर्विरोध चुनाव जीत हासिल किया था। इसलिए पूर्व डिप्टी मेयर को यहां से चुनाव लड़ने की बात कही थी। ऐसे में पूर्व डिप्टी मेयर के साथ साथ पूर्व पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य रह चुके भोला मियां की भी साख दाव पर लगी हुई है। ऐसा माना जा रहा था कि मोहन श्रीवास्तव निर्विरोध निर्वाचित करा लिए जाएंगे, पर ऐसा नहीं हो सका। यहां से चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। ऐसे में किसी की जीत की राह आसान नजर नहीं आ रहे हैं। क्योंकि नाम वापसी की भी समय सीमा समाप्त हो चुकी है। बुधवार को चुनाव चिन्ह भी सभी 12 प्रत्याशियों को आवंटित कर दिए जाएंगे। वार्ड नंबर 26 पर नजर सबकी है। चुनावी समर में कौन बाजी मार ले जाएगा, यह तो अब मतदाता ही 9 जून को तय करेंगे।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment