टिकारी संवाददाता: टिकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत केसोविगहा गांव स्थित गेंहू के खलिहान में आग लगने के कारण तीन बीघा के गेहूं का बोझा और भूंसा जलकर राख हो गया। घटना गुरुवार को दोपहर बाद की है। आग लगने का कारण बिजली के लुंजपुंज एलटी तार के आपस मे टकराने के बाद निकली चिंगारी बताया गया है। पीड़ित ने बताया निकली चिंगारी गेंहू के बोझा पर गिर गया और धुधु कर जलने लगा। घटना के बाद जुटे स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने में जुट गए। इस बीच घटना की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। तबतक खलिहान में रखा देवी लाल यादव के 3 बीघे का गेहूं और लगभग ढाई बीघा का गेहूं का भूसा के साथ नेवारी आदि जलकर राख हो गया।
by Deepak Kumar
Published On: April 20, 2023 4:49 pm